Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छोटा राजन की बहनों की याचिका पर विचार करने के निर्देश

Published

on

Loading

मुंबई/नई दिल्ली।  दिल्ली की एक अदालत ने गिरफ्तार माफिया डॉन राजेंद्र एस. निखलजे उर्फ छोटा राजन की दो बहनों की याचिका पर विचार करने का सीबीआई को शुक्रवार को निर्देश दिया। दोनों बहनों ने अपनी याचिका में भाई राजन से मुलाकात करने और उसके साथ भाई दूज का त्योहार मनाने की अनुमति मांगी है।

विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार ने उत्तर दिल्ली स्थित अपने आवास पर आयोजित एक सुनवाई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जांच अधिकारी को छोटा राजन की बहनों -सुनीता चव्हाण और मालिनी सकपाल- के आवेदन पर विचार करने का निर्देश दिया।

राजन की बहनों की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता राजीव जय ने कहा कि अदालत ने उनसे कहा है कि वे अपने आवेदन के साथ सीबीआई से संपर्क करें।

राजन एक फर्जी पासपोर्ट मामले में फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है। उसे इंडोनेशिया में गिरफ्तार किया गया था और इस महीने के प्रारंभ में उसे भारत लाया गया है।

दोनों बहनों ने कहा है कि वे अपने भाई से कभी नहीं मिली हैं। राजन को 27 वर्षो बाद भारत लाया गया है।

याचिका में कहा गया है कि इतने लंबे समय तक भारत से दूर रहे राजन से अब वे मिलना चाहती हैं और उसके लिए दुआएं करना चाहती हैं।

दोनों बहनें महाराष्ट्र में रहती हैं, और वे नई दिल्ली पहुंची हैं। छोटा राजन को दिल्ली में सीबीआई की हिरासत में रखा गया है।

नेशनल

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए बिट्टू ने कहा कि भारी मन से 35 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

इसके अलावा, चौधरी करमजीत कौर ने भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें करमजीत कौर कांग्रेस के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, मौजूदा समय में वह कांग्रेस से नाराज बताई जा रही थीं।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता और एडवोकेट जयवीर शेरगिल से मुलाकात की थी। इसकी जानकारी खुद शेरगिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी। उन्होंने बिट्टू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तेजिंदर बिट्टू, पूर्व सचिव एआईसीसी, सह-प्रभारी हिमाचल प्रदेश से मिलना हमेशा खुश करता है। उनकी आगे की नई पारी के लिए शुभकामनाएं।’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद से एक-एक करके कई सीनियर नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ समेत कई नेता शामिल हैं।

 

Continue Reading

Trending