Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महबूबा जिम्मेदारियां संभालने के लिए परिपक्व : मुफ्ती

Published

on

Loading

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने शुक्रवार को कहा कि उनकी बेटी और सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती किसी भी जिम्मेदारी को संभालने के लिए परिपक्व हैं। मुफ्ती ने शुक्रवार को जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात नवंबर के राज्य के दौरे के बाद मुफ्ती की संवाददाताओं से पहली बातचीत थी।

मुफ्ती ने बेटी को राजनीतिक जिम्मेदारियां सौंपने से संबंधित रिपोर्टो को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, “वह जिम्मेदारियों को संभालने के लिए काफी परिपक्व हैं। यह एक लोकतंत्र है। वह जमीनी स्तर पर मुझसे अधिक लोगों की परेशानियां दूर करने के लिए काम करती हैं।”

पीडीपी के लोकसभा सदस्य और वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग और तारीक हमीद कार्रा द्वारा खुले तौर पर पार्टी की अवज्ञा के बारे में पूछे जाने पर मुफ्ती ने कहा, “यह लोकतंत्र का हिस्सा है। देश की किस राजनीतिक पार्टी में असहमति के सुर नहीं हैं।”

उन्होंने कहा, “वे हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और हम उनसे बात कर समस्याओं को दूर करेंगे।”

मुफ्ती ने कहा कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज को राज्य के लोगों ने पूरे मन से स्वीकार किया है।

श्रीनगर में मोदी की रैली के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, “रैली काफी अच्छी रही। मैं इसे लेकर काफी खुश हूं। लोगों ने पूरे दिल से इस रैली में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से सभी काफी खुश हैं।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आर्थिक पैकेज के इस्तेमाल से राज्य में सड़कों की मरम्मत की जाएगी और सुरंगों का निर्माण किया जाएगा।

मुफ्ती ने कहा कि 33,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल जम्मू, श्रीनगर तथा लद्दाख क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य में और 1,178 करोड़ रुपये राज्य में बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम में लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में राज्य के जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी में दो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की स्थापना की जाएगी।

 

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending