Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया के लिए मानवीय योजनाएं जारी करेगा संयुक्त राष्ट्र

Published

on

Loading

 

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र अगले सप्ताह जर्मन सरकार की ओर से बर्लिन में आयोजित एक कार्यक्रम में संकटग्रस्त सीरिया के लिए वित्तीय मदद जारी करेगा। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार डुजारिक ने दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों की प्रभारी महासचिव वेलेरी अमोस 18 दिसंबर को ‘सीरिया स्ट्रैटेजिक रिस्पॉन्स प्लान 2015’ का शुभारंभ करेंगी।

डुजारिक ने कहा, “सीरिया के शरणार्थियों और लेबनान, तुर्की, जॉर्डन, इराक और मिस्र के शरणार्थी सहायक समुदायों की मदद के लिए ‘रीजनल रिफ्युजी एंड रिजीलियंस प्लान फॉर 2015-2016’ का शुभारंभ संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त एंटोनियो गुटेर्रेस एवं गीना कासर, संयुक्त राष्ट्र प्रभारी महासचिव और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहायक प्रशासक करेंगे।”

सीरिया में मार्च 2011 से अब तक जारी संकट के दौरान 1,50,000 लोग मारे जा चुके हैं और कम से कम 1.8 करोड़ लोगों को मानवीय मदद की जरूरत है। जबकि भारी संख्या में सीरियाई नागरिक देश छोड़कर लेबनान, जॉर्डन और तुर्की सहित दूसरे पड़ोसी राष्ट्रों में शरणार्थी जीवन जी रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending