Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘हाथी दांत की रानी’ को लेकर चीन के सोशल मीडिया में उबाल

Published

on

Loading

बीजिंग। चीन में एक महिला कारोबारी पर करीब 1.9 टन हाथी दांत की तस्करी का आरोप लगने पर सोशल मीडिया पर उसे जबर्दस्त आलोचना झेलनी पड़ रही है। कारोबारी महिला पर तंजानिया के डार ऐस सालम की एक अदालत में आरोप तय किया गया है। माना जा रहा है कि महिला कारोबारी यांग फेंगलन ने 2000 और 2014 के बीच लाखों अमेरिकी डॉलर के हाथी दांत की खरीद-फरोख्त की।

‘हाथी दांत की रानी’ नाम से कुख्यात इस महिला को लेकर चीन की सोशल मीडिया में जबर्दस्त बहस छिड़ी हुई है। लोगों ने उसके बर्ताव को लेकर अपना आक्रोश और तंजानिया की अदालत के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है। यही नहीं, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय से न्याय की मांग की है।

‘टेंसेंट न्यूज’ (एक नई ऐप) पर ही इस तस्करी को लेकर चार दिनों के अंदर 20,670 कमेंट आ चुके हैं।

एक वेब उपयोगकर्ता हुईजिन जिलिन (22) ने कमेंट किया, “कोई व्यापार नहीं, कोई हत्या नहीं। यांग का रवैया उन मासूम हाथियों को मारने से कहीं ज्यादा बुरा है। मानव हितों के लिए जानवरों को मारना अमानवीय है।”

 

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल ने लेबनान पर किया हवाई हमला, दो हिजबुल्लाह लड़ाके ढेर, तीन नागरिक घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कई गांवों पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें दो हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए और तीन नागरिक जख्मी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइल की फौज ने दो मिसाइलों से बॉर्डर इलाके के ऐता अल-शाब गांव में एक घर को नष्ट कर दिया। हमले में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया, जबकि दो नागरिक जख्मी हो गए हैं।

एक दूसरे इसराइली युद्धक विमान ने दक्षिणपूर्वी लेबनान के ब्लिडा गांव में एक दो मंजिला घर को निशाना बनाया। इस हमले में हिजबुल्लाह का एक दूसरे सदस्य मारा गया और एक नागरिक जख्मी हो गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजरायली विमानों और ड्रोनों ने सीमा क्षेत्र के पूर्वी तथा मध्य हिस्सों में पांच कस्बों और गांवों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए, जिससे 17 घरों को नुकसान पहुंचा। इस बीच, हिजबुल्लाह ने पुष्टि की कि उसने कई इजरायली स्थलों पर हमला किया है।

Continue Reading

Trending