Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री ने गुजरात में शांति की अपील की

Published

on

Loading

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित एक विशाल रैली में हुई हिसा के एक दिन बाद मोदी ने यह अपील की है।

मोदी ने ट्वीट में लिखा, “हर किसी को विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए और हम विकास के जरिए ही लोगों की मदद कर सकते हैं, विशेष रूप से गरीबों की। हिसा से किसी का भला नहीं होता।”

उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर गुजरात के लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं। हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा। यह मेरी आप सब से विनती है कि सिर्फ शांति ही एक मंत्र होना चाहिए।”

गुजरात में मंगलवार को पटेल समुदाय द्वारा नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर 10 किलोमीटर लंबी क्रांती रैली निकाली गई थी। इस रैली के संयोजक हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना के बाद बुधवार को गुजरात में राज्यव्यापी बंद है।

पाटीदार अनमत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल को जीएमडीसी मैदान में मंगलवार देर शाम भूख हड़ताल के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

 

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending