Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चिरंजीवी के 60वें जन्मदिन की पार्टी में सितारों का तांता

Published

on

चिरंजीवी, 60वें जन्मदिन की पार्टी, सितारों का तांता, श्रीदेवी, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, राम चरण तेजा

Loading

हैदराबाद| मेगास्टार चिरंजीवी के 60वें जन्मदिन के जश्न में श्रीदेवी, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बॉलीवुड सितारे पहुंचे। बर्थडे पार्टी का आयोजन उनके अभिनेता बेटे राम चरण तेजा ने किया था। पार्टी यहां शनिवार को होटल पार्क हयात में रखी गई, जिसमें हिंदी सिनेजगत की नामचीन हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। चिरंजीवी के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह एक शानदार पार्टी थी। चिरंजीवी के परिवार ने पूरी शाम के लिए होटल बुक करवाया था। सभी मेहमानों ने चिरंजीवी से अपने जुड़ाव और उनके जबर्दस्त प्रसिद्धि पाने के बारे में बात की।”

इसके अलावा पार्टी में अभिनेता विवेक ओबरॉय उनकी पत्नी प्रियंका, बोनी कपूर और तब्बू सहित कुछ अन्य नामचीन चेहरों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, आमिर खान को भी आना था, लेकिन नहीं आ पाए। जन्मदिन की पार्टी में चिरंजीवी की मां अंजना देवी भी मौजूद रहीं। तेलुगू फिल्म जगत से मोहन बाबू, फिल्मकार के. विश्वनाथ, नागार्जुन और उनकी पत्नी अमाला, बेटा नागा चैतन्य, वेंकटेश, बालाकृष्णा, नितिन, गोपीचंद और रवि तेजा भी पधारे। वहीं तमन्ना भाटिया, तापसी पन्नू, काजल अग्रवाल, तृषा कृष्णन और इलियाना डिक्रूज जैसी दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियां भी पहुंचीं।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending