Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मंत्रालय के संसाधनों का दुरुपयोग कर रही भाजपा : गोवा कांग्रेस

Published

on

Loading

पणजी| गोवा में विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना एवं प्रचार मंत्री मिलिंद नायक पर राजनीति हितों को साधने में विभाग का दुरुपयोग करने और अधिकारियों पर सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के प्रचार का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मंत्रालय द्वारा रविवार को आंख जांच शिविर के आयोजन को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किए जाने के बाद दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद नायक पर यह आरोप लगा। आंख जांच शिविर का आयोजन मर्मगांव में भाजपा की एक इकाई और एक सामाजिक ट्रस्ट द्वारा किया गया था, जिसके संचालक स्वयं नायक हैं।

कांग्रेस के संगठन सचिव दुर्गादास कामत ने आईएएनएस से कहा, “यह पूरी तरह सरकार की नीति का उल्लंघन है। सूचना एवं प्रचार विभाग सीधे-सीधे भाजपा की जनसंपर्क एजेंसी के रूप में काम कर रहा है। भाजपा की सरकार जनता के पैसे का उपयोग अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए कर रही है।”

इधर, नायक ने आरोपों का खंडन किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, “सूचना एवं प्रचार मंत्री मिलिंद नायक ने लक्ष्मी नारायण मंदिर के करीब आयोजित किए गए निशुल्क आंख जांच शिविर में पारंपरिक दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।”

प्रेस विज्ञप्ति के साथ जारी की गई दो तस्वीरों में नायक को द्वीपप्रज्जवलन करते हुए दिखाया गया है, जिसमें पृष्ठभूमि पर दिख रहे बैनर पर लिखा है कि कार्यक्रम सगुन शिवराम नायक मेमोरियल ट्रस्ट और भाजपा मर्मगांव इकाई के संयोजन से आयोजित किया गया है।

कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति को मीडिया में भेजने की मंजूरी देने वाले विभाग के अधिकारियों की पहचान कर उनपर जुर्माना लगाए जाने की मांग की है।

नायक से जब मामले के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम के आयोजन से कोई लेना देना नहीं था।

उन्होंने कहा, “यह पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम नहीं था। शिविर का आयोजन मेरे ट्रस्ट ने किया था।”

नेशनल

अमरोहा की रैली में बोले पीएम मोदी, ‘मोहम्मद शमी का कमाल पूरी दुनिया ने देखा’

Published

on

Loading

अमरोहा। पीएम मोदी ने अमरोहा के गजरौला में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना, तो सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है। आज जब पूरा देश राममय है। तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कहते हैं।

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। दरअसल मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा, अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया है और योगी सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमरोहा की एक ही थाप है- कमल छाप और अमरोहा का एक ही स्वर है- फिर एक बार मोदी सरकार।’’

आपको बता दें कि जब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइलन में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान पीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने शमी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने शमी की पीठ थपथपाई थी और उनसे बात भी की थी। पीएम मोदी का ये वीडियो उस दौरान काफी वायरल हुआ था।

अपने भाषण में आगे पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन इंडिया गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है।

Continue Reading

Trending