Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना

Published

on

Loading

सेंट जोंस (एंटिगा)| विवादास्पद भारत दौरे के बाद वेस्टइंडीज टीम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए रविवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई। कैरेबियाई टीम को वहां तीन टेस्ट, तीन टी-20 और पांच एकदिवसीय मैच खेलने हैं। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार टीम के सदस्य अलग-अलग स्थानों सेंट लूसिया, बारबाडोस और जमैका से रवाना हुए। यह सभी खिलाड़ी लंदन में जुटेंगे और फिर एक साथ जोहांसबर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे।

कैरेबियाई खिलाड़ी मंगलवार को जोहांसबर्ग पहुंचेंगे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे। वह फिलहाल डब्ल्यूआईसीबी प्रोफेशनल क्रिकेट लीग के तीसरे दौर के मैच में व्यस्त हैं।

उल्लेखनीय है कि अपने बोर्ड से वेतन विवाद के बाद कैरेबियाई खिलाड़ियों द्वारा भारत दौरा बीच में छोड़ देने के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरा भी खटाई में पड़ता दिख रहा था।

सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री राल्फ गोंसालवेस की पहल के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी), वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) और खिलाड़ियों के बीच बातचीत के बाद इस विवाद को सुलझाया जा सका।

इस बीच भारत दौरा बीच में छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कैरेबियाई बोर्ड से सभी द्विपक्षीय रिश्ते खत्म करने का फैसला किया था। साथ ही बीसीसीआई ने डब्ल्यूआईसीबी पर 4.2 करोड़ डॉलर हर्जाने का दावा किया।

डब्ल्यूआईसीबी का हालांकि कहना है कि वह इस संबंध में बीसीसीआई से बात कर रहा है और जल्द ही इस विवाद को सुलझा लेने की कोशिश जारी है।

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में 17 दिसंबर से शुरू होना है।

खेल-कूद

ICC T20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार, नंबर एक की पोजीशन कायम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से एक बार फिर से टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारत के सूर्यकुमार यादव का नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बना हुआ है। वे पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर बने हुए हैं। इसके बाद भी उनकी कुर्सी पर कोई खतरा नहीं दिख रहा है। वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच काफी ज्यादा अंतर है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पाकिस्तान की चल रही टी20 सीरीज में अपनी मजबूत शुरुआत के दम पर नवीनतम आईसीसी पुरुष टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए।

अफरीदी श्रृंखला के पहले तीन मैचों में अग्रणी विकेट लेने वाला गेंदबाज है। वहीं पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज हारिस रऊफ 22वें स्थान पर हैं। गेंदबाज की टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद नंबर 1 पर बने हुए हैं।

Continue Reading

Trending