Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्या आईपीएल खो देगा अपनी दो सर्वश्रेष्ठ टीम?

Published

on

Loading

नई दिल्ली| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत एक तरफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की अकस्मात दुर्घटनावश हुई मौत के सदमे में था, तो दूसरी ओर भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने देश के दो शीर्षस्थ क्रिकेट अधिकारियों को खेल आयोजनों से दूर रहने को कह दिया है। ह्यूज की मौत जहां पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर देने वाली थी, वहीं भारत के सर्वोच्च न्यायालय की कड़वी टिप्पणी भारतीय क्रिकेट पर लगे धब्बे की ओर इशारा है।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से स्पष्ट हो गया कि विश्व का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ अंदर से सड़ चुका है। इन दोनों ही घटनाओं ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए कथित स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ द्वारा की गई तीखी टिप्पणियों पर कानूनविद भी विचार-विमर्श करने में जुट गए हैं।

मामले में न्यायालय द्वारा की गई अधिकांश टिप्पणियां बीसीसीआई के निर्वासित चल रहे अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के खिलाफ गंभीर अभियोग के रूप में रहीं। यहां तक कि समाचार चैनलों पर चली बहसों में कुछ विशेषज्ञों ने तो ऐसी टिप्पणियां कीं, जैसे न्यायालय ने फैसला सुना दिया हो और श्रीनिवासन का जाना तय हो चुका हो। सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर तो श्रीनिवासन भी कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब देने में असमर्थ रहे।

न्यायालय ने श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के कुछ वेतनभोगी कर्मचारियों के बीसीसीआई के लिए काम करने पर भी सवाल उठाए। श्रीनिवासन और बीसीसीआई के पास सोमवार को न्यायालय के समक्ष अपने कुछ कर्मचारियों को निर्दोष साबित करने का आखिरी मौका है। एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि टीम प्रबंधन की खामियों में सुधार करने को लेकर न्यायालय को बोर्ड पर भरोसा नहीं रह गया है। इसलिए न्यायालय ने मुद्गल समिति को ही सजा तय करने की जिम्मेदारी दे दी।

अब देखना यह है कि क्या न्यायालय अपनी इन टिप्पणियों को किसी तार्किक परिणति तक पहुंचाता है? अगर ऐसा होता है तो आईपीएल के अगले संस्करण में दो बेहतरीन टीम हिस्सा नहीं ले सकेंगी और श्रीनिवसान पर अगला बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से रोक लग जाएगा। तार्किक दृष्टि से देखा जाए तो आईपीएल की इन दोनों टीम- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स- के दोषी अधिकारियों को सजा दी जानी चाहिए, न कि पूरी टीम को। अन्यथा आईपीएल के प्रबंधन को दोनों टीम की फ्रेंचाइजी बेचने पर बाध्य करना चाहिए, ताकि उनके खिलाड़ियों को बिना गलती के सजा न भुगतना पड़े।

खेल-कूद

कंधे की चोट के कारण 7-10 दिनों तक एक्शन में नहीं दिखेंगे शिखर धवन, कोच ने की पुष्टि

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट की वजह से अगले सात से 10 दिनों तक एक्शन से बाहर रह सकते हैं। धवन शनिवार को मोहाली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह पर सैम करन ने टीम की कप्तानी की थी। पंजाब को इस मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने रेगुलर कप्तान शिखर धवन के कंधे की चोट की जानकारी देते हुए कहा कि हमने उन्हें मिस किया क्योंकि उन्हें कंधे में चोट थी। इसलिए, मैं कहूंगा कि वह अगले कुछ मैचों में बाहर ही रह सकते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह ट्रीटमेंट पर कैसा रिएक्ट करते हैं, लेकिन अभी तो ऐसा ही लग रहा है कि वह अगले 7 से 10 दिन तक बाहर रह सकते हैं।

बांगर ने किंग्स की तीन विकेट से हार के बाद कहा, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह उपचार के प्रति कैसी प्रतिक्रिया देता है, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि वह कम से कम सात से 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकता है।

धवन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ पंजाब की टीम की कमान सैम करन के पास थी। जब करन टॉस करने आए तो यह थोड़ा सा चौंकाने वाला फ़ैसला लगा था, क्योंकि जितेश शर्मा ने सीज़न की शुरुआत से पहले चेन्नई में कप्तानों के सम्मेलन में भाग लिया था।

इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर संजय ने कहा, नहीं.. नहीं..वह (जितेश) उप-कप्तान नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल की शुरुआत में कप्तानों के सम्मेलन में भाग लिया था। इसी कारण से लोग उन्हें टीम का उपकप्तान मानने लगे थे। सैम ने पिछले वर्ष भी टीम का नेतृत्व किया था। लेकिन इस सीज़न उन्हें भारत आने में देरी हो गई थी। इसी वजह से हम उन्हें चेन्नई नहीं भेज सके और उनकी जगह पर जितेश को भेजा गया।

ऐसा नहीं था कि जितेश कार्यवाहक कप्तान थे। हम बहुत स्पष्ट थे कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सैम करन कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2023 के दौरान इसी तरह की स्थिति में, जब धवन को मैदान पर चोट के कारण अस्थायी रूप से बाहर कर दिया गया था। सैम करन ने पीबीकेएस की कमान संभाली थी, और 2 जीत और 1 हार के रिकॉर्ड के साथ तीन मैचों में उनका नेतृत्व किया था।

आईपीएल 2024 में धवन का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, उन्होंने पांच पारियों में 30.40 की औसत और 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए। पीबीकेएस वर्तमान में छह मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

Continue Reading

Trending