Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राष्ट्रीय टेटे : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे अभिषेक, मणिका

Published

on

Loading

अलप्पुजा (केरल)| राधा कनवेंसन सेंटर में चल रहे 76वें राष्ट्रीय जूनियर एवं यूथ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में शनिवार को पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) के अभिषेक यादव और मणिका बत्रा ने शनिवार को क्रमश: यूथ बालक एवं यूथ बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुवाहाटी में हुए पिछले चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले अभिषेक ने गुजरात के हाश सचानंदानी को 6-11, 11-3, 11-6, 11-8 से मात दी, जबकि दूसरे वरीय सुधांशु ग्रोवर ने असम के अभिलाष बोरा को 12-10, 11-7, 7-11, 11-6 के अंतर से हराया।

यूथ बालक वर्ग में सभी शीर्ष आठ खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। महाराष्ट्र की यूथ बालक वर्ग खिताब विजेता टीम के अहम खिलाड़ी रहे सनीष आंबेकर को हालांकि कर्नाटक के अक्षय महंता के खिलाफ जीत दर्ज करने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। अंतत: आंबेकर ने 10-12, 11-8, 11-8, 9-11, 11-7 से मैच अपने नाम करने में कामयाबी पाई।

यूथ बालिका वर्ग में भी शनिवार वरीय खिलाड़ियों के नाम रहा। पीएसपीबी की मणिका, रीत रिश्या, सेनहोरा डी सूजा और अर्चना कामत ने, एएआई की अमृता पुष्पक, गुजरात की फ्रेमाज चिपिया, पश्चिम बंगाल की रूपसा भट्टाचार्य और तृषा दास, महाराष्ट्र की मल्लिका भंडारकर और सृष्टि हालेंगड़ी, तेलंगाना की वरुणी जैसवाल, तमिलनाडु की अभिनया रमेश और केरल की मारिया रॉनी ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यूथ बालिका वर्ग में वरीय खिलाड़ियों में से एक-दो को ही संघर्ष करना पड़ा, जबकि शेष अन्य खिलाड़ियों ने आसानी से अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को हराया।

खेल-कूद

पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

मुल्लांपुर। आईपीएल 17 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया है। इस रोमांचक मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 पर सिमट गई। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

बीसीसीआई ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। जिसमें बताया गया है कि इस सीजन में टीम मुंबई की यह पहली गलती थी, इसलिए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है।

बात अगर मैच की करें तो 193 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने 25 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और मुंबई ने 9 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया। एमआई वर्तमान में सात मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

Continue Reading

Trending