Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राजनाथ ने इस्लामी आतंकवाद पर जताई चिंता

Published

on

Loading

गुवाहाटी| इस्लामी आतंकवाद पर चिंता जताते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि इस्लामी आतंकवाद भारतीय उपमहाद्वीप तक पहुंच गया है और यह देश के लिए चिंता का विषय है। युवाओं के इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि देश के कुछ भ्रमित युवा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

गुवाहाटी में वह 49वें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों तथा पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश के जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश तथा आतंकवादी समूह केदातुल जेहाद की गतिविधियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “ये मुद्दे भारत के लिए चिंता का विषय हैं। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते।” उन्होंने पुलिस तथा सुरक्षा बलों से आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करने का आग्रह किया।

राजनाथ ने कहा कि भारत अल कायदा जैसे संगठनों की धमकियों को हल्के में नहीं ले सकता। गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह के आतंकवादी संगठनों के पश्चिम बंगाल में स्थित एक ठिकाने का पुलिस तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा पहले ही भंडाफोड़ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों का आजादी के समय से ही देश के लिए बलिदान देने का इतिहास रहा है और इस तरह की बुरी ताकतों के खिलाफ वे देश के लिए एकजुट रहेंगे।

राजनाथ सिंह ने हालांकि पाकिस्तान की भूमिका की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पूर्वोत्तर क्षेत्र में 100 से ज्यादा उग्रवादी संगठन हैं। कुछ सरकार से वार्ता कर रहे हैं, जबकि कुछ ने उग्रवादी कार्रवाई को बंद कर दिया है। हालांकि कुछ संगठन अभी भी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार उग्रवादियों के साथ वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending