Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ह्यूज के लिए दुनिया भर की चर्चित हस्तियों ने जताई संवेदना

Published

on

Loading

सिडनी| एक घरेलू मैच के दौरान सिर में लगी गंभीर चोट के बाद अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों और चर्चित हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। ह्यूज के साथ-साथ कई हस्तियों ने न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट से भी संवेदना व्यक्त की है जिनकी बाउंसर पर ह्यूज को यह चोट लगी।

ह्यूज के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने ट्विटर पर लिखा, “मेरी संवेदना मेरे साथी ह्यूज के साथ है। मुझे विश्वास है वह एक योद्धा और चैम्पियन की तरह इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर आएंगे।” आस्ट्रेलियाई टीम के कोच डारेन लेहमन ने लिखा, “हमारी प्रार्थना ह्यूज और उनके परिवार के साथ है। वह एक युवा खिलाड़ी हैं और निश्चित ही वापसी करेंगे।”

पूर्व आस्ट्रेलियाई महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने लिखा, “ह्यूज की चोट के बारे में सुना। मेरी प्रार्थना ह्यूज और उनके परिवार के साथ है। ह्यूज आप मजबूती से वहां बने रहें। हम सब आपके स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत हैं।” वहीं तेज गेंदबाज एबॉट से संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने लिखा, “मैं ह्यूज के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। मेरी संवेदना एबॉट के साथ भी है।”

साथी खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ ने लिखा, “ह्यूज एक योद्धा हैं और मुझे भरोसा है कि वह वापसी करेंगे।” ब्रिटेन के मशहूर टीवी एंकर और क्रिकेट प्रशंसक पियर्स मोर्गन ने लिखा, “आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में पीड़ादायक समाचार। मैं उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं।” माइकल वान ने लिखा, “ह्यूज को चोट लगने की खबर के साथ मेरी नींद खुली। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं।”

पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर डीन जोंस ने भी अपनी संवेदना जताते हुए सोशल साइट पर लिखा, “ह्यूज अभी अच्छी स्थिति में नहीं हैं। ह्यूज आप मजबूती से इस परिस्थिति का सामना कीजिए। यह आपकी गलती नहीं है।”  दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स ने ट्वीट किया, “इस भयानक घटना के बाद मैं ह्यूज के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम ने भी ह्यूज के चोट पर संवेदना जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending