Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बल्ली दोबारा भाजपा की शरण में

Published

on

Loading

नई दिल्ली| वर्ष 2013 में कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद हरशरण सिंह बल्ली मंगलवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। बल्ली ने कहा, “मैंने एक गलती की थी और अब उसका पश्चाताप कर रहा हूं। मैंने पिछले एक साल में जो गलतियां की हैं, भाजपा ने उन्हें भुला दिया है।”

बल्ली ने दिसंबर, 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर सीट से टिकट न मिलने पर भाजपा को अलविदा कह दिया था। बाद में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और मुंह की खाई। उस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार जगदीप सिंह पहले, भाजपा उम्मीदवार श्याम शर्मा दूसरे और बल्ली तीसरे स्थान पर रहे थे।
इस मौके पर आप संस्थापक सदस्य अश्विनी उपाध्याय भी तीन अन्य आप नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

प्रादेशिक

कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास वॉच टावर पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ने के बाद लोगों ने देखा कि सिपाही की गर्दन में गोली लगी है। कांस्टेबल को एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान सी विष्णु (25) के रूप में हुई है। वह 2022 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला था।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर पर स्थिति तनावग्रस्त है। सीआईएसफ के शीर्ष अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, इस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पूरी कहानी पता चल सके।

Continue Reading

Trending