Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

विश्व कप क्वालीफायर्स : गुवाम ने भारत को 2-1 से हराया

Published

on

हागाट्ना (गुवाम),भारतीय फुटबाल टीम,फीफा विश्व कप-2018,क्वालीफायर्स,कोच कांस्टेनटाइन

Loading

हागाट्ना (गुवाम) | पिछले हफ्ते ओमान से मिली हार के बाद भारतीय फुटबाल टीम को फीफा विश्व कप-2018 के लिए जारी दूसरे दौर के अपने दूसरे क्वालीफाइंग मैच में मंगलवार को विश्व रैंकिंग में अपने से 33 स्थान नीचे की टीम गुवाम से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 141वें पायदान पर मौजूद भारतीय टीम की क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में यह लगातार दूसरी हार है। वहीं, गुवाम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले गुवाम ने तुर्कमेनिस्तान को 1-0 से हराया था।

भारत को क्वालीफायर्स के दूसरे दौर के लिए गुवाम, ओमान, ईरान और तुर्कमेनिस्तान के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है। बहरहाल, गुवाम के खिलाफ मैच में भारतीय कोच स्टेफेन कांस्टेनटाइन ने शुरुआती पंक्ति में उन्हीं खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जो ओमान के खिलाफ भी पहली पंक्ति में शामिल थे। भारतीय खिलाड़ी हालांकि गुवाम के खिलाड़ियों के तेज फुटबाल के सामने नहीं टिक सके और बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। गुवाम की ओर से ब्रेंडन मैक्डोनाल्ड ने मैच के 38वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद भी गुवाम का दबदबा कायम रहा और मध्यांतर के बाद 61वें मिनट में ट्राविस निकलॉ ने एक और गोल कर गुवाम को 2-0 से आगे कर दिया।

भारती की ओर से एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में स्ट्राइकर और कप्तान सुनील छेत्री ने दागा। अंतर्राष्ट्रीय मैचों में छेत्री का यह 50वां गोल है और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय हैं। भारतीय टीम के कोच कांस्टेनटाइन ने मैच के बाद निराशा जताते हुए कहा कि अहम मौकों पर टीम ने खराब कौशल का प्रदर्शन किया। कांस्टेनटाइन के अनुसार गुवाम टीम में शामिल खिलाड़ियों में 75 फीसदी अमेरिका में जन्मे या वहां से लाए गए हैं। इस समीकरण ने भी मैच में बड़ा अंतर पैदा किया। भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला आठ सितंबर को बेंगलुरू में खेलेगी।

खेल-कूद

ICC T20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार, नंबर एक की पोजीशन कायम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से एक बार फिर से टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारत के सूर्यकुमार यादव का नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बना हुआ है। वे पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर बने हुए हैं। इसके बाद भी उनकी कुर्सी पर कोई खतरा नहीं दिख रहा है। वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच काफी ज्यादा अंतर है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पाकिस्तान की चल रही टी20 सीरीज में अपनी मजबूत शुरुआत के दम पर नवीनतम आईसीसी पुरुष टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए।

अफरीदी श्रृंखला के पहले तीन मैचों में अग्रणी विकेट लेने वाला गेंदबाज है। वहीं पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज हारिस रऊफ 22वें स्थान पर हैं। गेंदबाज की टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद नंबर 1 पर बने हुए हैं।

Continue Reading

Trending