Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

17 जुलाई को सलमान, महेश बाबू और धनुष में होगा घमासान

Published

on

salman-dhanush-mahesh

Loading

चेन्नई। बॉक्स ऑफिस पर 17 जुलाई को तीन सुपरस्टार सलमान खान, महेश बाबू और धनुष के बीच जबर्दस्त घमासान होगा। इस दिन उनकी फिल्में क्रमश: ‘बजरंगी भाईजान’, ‘श्रीमंथुडू’ और ‘मारी’ रिलीज हो रही हैं। कबीर खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ का 17 जुलाई (ईद सप्ताहांत) को रिलीज होना तय है।

निर्देशक कोरतल्ला शिवा ने अपनी ‘श्रीमंथुडू’ भी इसी दिन रिलीज होने की पुष्टि की है। कोरतल्ला ने बताया कि हमने रिलीज के लिए 17 जुलाई का दिन तय किया है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हमारा एक सप्ताह का काम बाकी है और यह पूरा होते ही हम इस माह के अंत में इसका ऑडियो जारी करेंगे। वहीं, धनुष की ‘मारी’ के निर्देशक बालाजी मोहन ने भी फिल्म रिलीज के लिए 17 जुलाई का दिन तय किया है। फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया, “इन सभी फिल्मों में स्टार हैं, जो वृहद स्तर पर रिलीज के लिए बड़ी संख्या में स्क्रीन की मांग करते हैं। सिनेमाघर के मालिकों के लिए तीनों फिल्मों के लिए स्क्रीन उपलब्ध कराना बहुत मुश्किल होगा।”

नेशनल

वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी होंगे नए नौसेना चीफ, 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख होंगे। दिनेश त्रिपाठी 30 अप्रैल को अपना नया पदभार संभालेंगे और इसी दिन मौजूदा नेवी चीफ आर हरि कुमार सेवानिवृत होंगे।दिनेश त्रिपाठी अभी नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ हैं। वे इससे पहले पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं। अपने 39 साल लंबे करियर में उन्होंने भारतीय नौसेना के कई अहम असाइनमेंट्स पर काम किया है।

वाइस एडमिरल त्रिपाठी का 15 मई 1964 को जन्म हुआ था और एक जुलाई 1985 में वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है। नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले वह पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं।

उन्होंने आईएनएस विनाश की भी कमान संभाली थी। रियर एडमिरल के तौर पर वह ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग रह चुके हैं। वह भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट भी रह चुके हैं। सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज में भी कोर्स किया है। उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Continue Reading

Trending