Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘हमारी अधूरी कहानी’ महिला केंद्रित नहीं : विद्या

Published

on

मुंबई,मोहित सूरी निर्देशित,हमारी अधूरी कहानी, फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन,महिला केंद्रित फिल्म,आशिकी 2

Loading

मुंबई | मोहित सूरी निर्देशित ‘हमारी अधूरी कहानी’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि यह महिला केंद्रित फिल्म नहीं है। विद्या ने कहा, “मैं इसे महिला केंद्रित फिल्म नहीं कहूंगी, क्योंकि यह वास्तव में एक प्रेम कहानी है। हमने अर्से से एक गंभीर प्रेम कहानी नहीं बनाई थी। ‘आशिकी 2’ आई थी लेकिन यह एक युवा प्रेम कहानी थी जबकि यह(हमारी अधूरी कहानी) ‘सिलसिला’ और ‘आंधी’ की तरह एक परिपक्व प्रेम कहानी है।”

वह कहती हैं कि वह ‘आशिकी 2’ देखने के बाद से ही मोहित सूरी के साथ काम करना चाह रही थीं। विद्या ने कहा, “मैं जब नम आंखों के साथ ‘आशिकी 2’ देखकर बाहर निकली तो मैंने मोहित सूरी से कहा कि मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं। यह पहली बार है, जब मैंने एक निर्देशक से यह बात कही। वह बस मुस्कुरा दिए क्योंकि उन्होंने सोचा कि मैं फिल्म देखने के बाद जज्बाती हो गई हूं।”

उन्होंने कहा, “इसलिए मैंने महेश भट्ट साब को फोन किया और उनसे कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं। लेकिन मैंने यह बात बिना सोचे समझे कही थी। मैंने नहीं सोचा था कि वे वास्तव में इस दिशा में काम करेंगे।” फिल्म शुक्रवार (आज) को रिलीज हो गई।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending