Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जब मोहित ने दुबई में बनाया दीवाली जैसा माहौल

Published

on

मुंबई,फिल्म निर्देशक मोहित सूरी,हमारी अधूरी कहानी, इमरान हाशमी,विद्या बालन

Loading

मुंबई | फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का एक दृश्य फिल्माने के लिए दुबई में दीवाली जैसा माहौल बना दिया। मोहित ने दीवाली वाले दृश्य के लिए दुबई का एक होटल किराए पर लिया था, जिसमें नायक इमरान हाशमी नायिका विद्या बालन के लिए अपने प्रेम का इजहार करते हैं।

मोहित ने दीवाली जैसा माहौल बनाने के लिए दिये और फूलों के साथ-साथ पटाखों का भी पूरा इंतजाम करवाया, जिससे शूटिंग की रात ऐसा लग रहा था जैसे सचमुच दीवाली हो। फिल्म के दृश्य में विद्या पारंपरिक परिधान में सजी धजी रंगोली बनाती दिखाई दे रही हैं। सूरी ने कहा, “हमें ‘हमनवा’ गाने की शूटिंग करनी थी, जिसमें दीवाली का दृश्य और माहौल दिखाया जाना था। पूरी फिल्म टीम ने बड़ी मेहनत से पूरे होटल को दीवाली के त्योहार की तरह सजाया था और पटाखे भी मंगाए गए थे। वह रात सचमुच की दीवाली लग रही थी। विद्या पूरे पारंपरिक परिधान में रंगोली बना रही थीं।” फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending