प्रादेशिक
इस्तीफा दें एनडीएमसी उपाध्यक्ष तंवर : आप

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को एनडीएमसी उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर के इस्तीफा और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। तंवर पर कथित रूप से एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप है। आम आदमी पार्टी के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 19 नवंबर को पश्चिमी दिल्ली के नरायणा पुलिस थाने के बाहर एक महिला को गाली देकर और उस पर प्रहार कर तंवर ने सार्वजनिक तौर पर महिला की मर्यादा का उल्लंघन किया है।
पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर तंवर को बचाने का आरोप लगाया है। आम आदमी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “यह चौंकाने वाला है कि दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण तंवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से बच रही है, और मामले को रफा-दफा करना चाहती है।” बयान के मुताबिक, “मामला 19 नवंबर का है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा नेता को गिरफ्तार न कर पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।”
आप ने कहा कि पीड़ित महिला ने नरायणा पुलिस थाने के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) को तंवर और उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी थी। तंवर पर आरोप है कि उन्होंने पहले महिला को डराया, फिर गालियां दी और सार्वजनिक तौर पर उसे थप्पड़ मारा। आप ने पूछा, “हम इस मामले पर भाजपा का पक्ष जानना चाहते हैं। यह पार्टी अपने नेता के इस कृत्य का समर्थन करती है? और क्या उन्हें एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) के उपाध्यक्ष पद पर बना रहना चाहिए?” साथ ही बयान में आप ने कहा, “क्या यही भाजपा का दिल्ली में सरकार चलाने का प्रतिरूप है। इस तरह के लोगों को एनडीएमसी में रखा क्यूं गया है।”
प्रादेशिक
राहुल गांधी के बयान पर भड़की शिवसेना, दे डाली ये नसीहत

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान से राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिए बयान पर अब शिवसेना और कांग्रेस पार्टी के बीच तलवारें खिचती नजर आ रही हैं।
भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर की दुहाई देते हुए कहा था कि वे ‘रेप इन इंडिया’ वाले अपने बयान पर माफी नहीं मांगेगे क्योंकि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है।
इस बयान से शिवसेना तिलमिला गई है। इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी राहुल गांधी पर पलटवार कर दिया। संजय राउत ने कहा, राहुल का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सावरकर का बलिदान समझने के लिए राहुल को कांग्रेस नेता कुछ किताबें गिफ्ट करें।
संजय राउत ने मराठी में कहा, “हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी को भी मानते हैं, आप वीर सावरकर का अपमान ना करें, बुद्धिमान लोगों को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती।”
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि अगर आज भी आप वीर सावरकर का नाम लेते हैं तो देश के युवा उत्तेजित और उद्वेलित हो जाते हैं, आज भी सावरकार देश के नायक हैं और आगे भी नायक बने रहेंगे, वीर सावरकर हमारे देश का गर्व हैं।”
बता दें कि राहुल का इशारा हिंदूवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर की ओर से 14 नवंबर, 1913 को ब्रिटिश सरकार को कथित रूप से लिखे गए माफीनामे की तरफ था, जिसे उन्होंने अंडमान की सेलुलर जेल में कैद रहने के दौरान लिखा था।
रेप पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी की ओर से माफी की मांग पर राहुल ने शनिवार को कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है और वे मर जाएंगे पर कभी माफी नहीं मांगेंगे।
-
प्रादेशिक24 hours ago
शादी में लोगों ने नए जोड़े को प्याज किया गिफ्ट, दुल्हन का ऐसा था रिएक्शन
-
मनोरंजन20 hours ago
बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई पति पत्नी और वो, शुक्रवार को इतने करोड़ का रहा कलेक्शन
-
मनोरंजन2 days ago
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बनेगी की फिल्म, बॉलीवुड के दिग्गज करेंगे फिल्म प्रोड्यूस
-
नेशनल2 days ago
‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर राहुल गांधी ने माफी मांगने से किया इनकार
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पहुंचे कानपुर, नमामि गंगे पर करेंगे समीक्षा बैठक
-
मनोरंजन1 day ago
गुत्थी के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ही छोटो पर्दे पर फिर से आएंगी नजर
-
नेशनल23 hours ago
रामलीला मैदान में बोले राहुल, नहीं मांगूंगा माफी, मेरा नाम….
-
प्रादेशिक22 hours ago
बीजेपी नेता को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार