Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह अलग-अलग जिलों में हुई चार दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ के बरदह में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहे दो छात्रों को कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक सहित भागने में कामयाब रहा। छत्तरपुर के रहने वाले आदान (14) तथा अब्दुल (14) साइकिल से स्कूल जा रहे थे। दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया है।

एक अन्य दुर्घटना में बस्ती शहर में साइकिल से कंप्यूटर क्लास जा रहे संदीप (20) की डाक विभाग के वाहन से कुचलकर मौत हो गई। वाहन का चालक फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस उत्तर प्रदेश ने बताया कि बलिया के रसड़ा में राघोपुर चट्टी के समीप सुबह एक अनियंत्रित मारुति कार सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में घुस गई। दुकान में चाय पी रहे राघोपुर निवासी बढू राजभर की कार से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के बसावन चक गांव के समीप बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से मजदूर चांददेव यादव की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए भाटपाररानी-प्रतापपुर मार्ग जाम कर कर दिया है, जिससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हुआ है।

प्रादेशिक

कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास वॉच टावर पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ने के बाद लोगों ने देखा कि सिपाही की गर्दन में गोली लगी है। कांस्टेबल को एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान सी विष्णु (25) के रूप में हुई है। वह 2022 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला था।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर पर स्थिति तनावग्रस्त है। सीआईएसफ के शीर्ष अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, इस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पूरी कहानी पता चल सके।

Continue Reading

Trending