Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘बांबे वेल्वेट’ बनाने का मलाल नहीं : अनुराग

Published

on

Loading

अनुराग कश्यप की हालिया रिलीज ‘बांबे वेल्वेट’ को बॉक्स ऑफिस पर भले अच्छी शुरुआत न मिली हो, लेकिन अनुराग को 1960 के दशक के दौर को लेकर फिल्म बनाने का कोई मलाल नहीं है। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘बांबे वेल्वेट’ ने अभी तक 10.30 करोड़ रुपये कमाए हैं।

अनुराग ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “यह बीती बातें भुलाकर आगे बढ़ने का वक्त है। यह एक यात्रा रही है, जैसे ‘बांबे वेल्वेट’ के साथ एक जिंदगी खत्म हो गई। यह बहुत से लोगों को पसंद नहीं आई। कुछ को अच्छी लगी..लेकिन मेरा फिल्म में पूरा यकीन है।”

उन्होंने लिखा, “मैं इस फिल्म को बनाना चाहता था और मुझे खुशी है कि मुझे यह बनाने को मिली। मुझे खुशी है कि जो लोग इस सफर का हिस्सा रहे, वो इसके साथ खड़े हैं।”

अनुराग ने ‘बांबे वेल्वेट’ से जुड़े सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending