Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मंच सजाकर झूठ बोलते हैं ‘चालू पार्टी’ के नेता : अखिलेश

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,चालू पार्टी,केंद्र सरकार,मुजफ्फरनगर, बदायूं, हमीरपुर, संभल

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा को ‘चालू पार्टी’ बताया और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री ने फसल चौपट होने के कारण खुदकुशी करने वाले 51 किसानों के परिवार को सहायता राशि का चेक बांटा। पीड़ित परिवार आठ जिलों से आए।

चेक बांटने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान अखिलेश ने कहा, “भाजपा के नेता मंच सजाकर झूठ बोलते हैं। इस पार्टी के नेताओं ने किसानों को भी नहीं छोड़ा। भाजपा बहुत ही चालू पार्टी है। भाजपा के नेता किसी को भी विश्वास में लेकर झूठ बोलते हैं। ये लोग करते कुछ भी नहीं, शोर ज्यादा करते हैं।” केंद्र सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने किसानों के नुकसान की सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास भेज दी है, लेकिन हमें किसानों के लिए अभी तक कोई मदद नहीं भेजी गई है।”मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सबसे ज्यादा सांसद दिए हैं, साथ ही केंद्र के पास बड़ा खजाना है। इसलिए केंद्र सरकार को आपदा के समय किसानों की जमकर मदद करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि अभी तक केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों की जरा भी मदद नहीं की है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पूछता हूं कि केंद्र सरकार खुद बताए कि उसने जनता के लिए अभी तक क्या किया है।” उन्होंने कहा कि उप्र सरकार मौजूदा वित्तवर्ष को किसान वर्ष के रूप में मना रही है। सरकार पूरे साल किसानों की मदद करेगी। उन्होंने कहा, “आपदा पीड़ित किसानों के बीच हमने अभी तक करीब दो हजार करोड़ रुपये बांटे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का ही होता है। अखिलेश ने शुक्रवार को बांदा, मैनपुरी, महोबा, मुजफ्फरनगर, बदायूं, हमीरपुर, संभल और प्रतापगढ़ जनपद के 51 पीड़ित परिवारों को सहायता राशि बांटी। हर परिवार को सात लाख रुपये के चेक दिए गए।

नेशनल

बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

Published

on

Loading

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बांदा जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक जेल से लाते वक्त मुख्तार बेहोश था। मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। 9 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के लिए तैनात किया गया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रिंसिपल ने चुप्पी साधी हुई है। उधर मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है। इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है।

प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि मुख़्तार अंसारी की तबियत रात में अचानक खराब हो जाने और शोचालय में गिर जाने के कारण उसे तत्काल जेल डॉक्टर ने उपचार दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को अवगत कराकर डॉक्टर्स की टीम बुलायी गई थी। डॉक्टर्स ने मुख्तार  को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद बंदी मुख्तार अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती करा दिया गया था।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे। पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending