Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : प्लेऑफ उम्मीदें बरकरार रखने उतरेंगे मुंबई इंडियंस

Published

on

चेन्नई,टूर्नामेंट,मुंबई इंडियंस,एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम,चेन्नई सुपर किंग्स,आईपीएल-8,महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस,रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन

Loading

चेन्नई | लगातार चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में वापसी कर चुके मुंबई इंडियंस अब शुक्रवार को जब एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में शीर्षस्थ टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने उतरेंगे तो उनका मकसद जीत के साथ प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीदें जिंदा रखने की होगी। आईपीएल-8 में मुंबई इंडियंस अब तक 10 मैचों से 10 अंक हासिल कर पांचवें पायदान पर है।

सुपर किंग्स 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हासिल कर शीर्ष पर मौजूद हैं और यदि वे यह मैच जीत जाते हैं तो उनका प्लेऑफ में प्रवेश पक्का हो जाएगा। सुपर किंग्स भी पिछले दो मैचों में मिली लगातार हार से खुद को उबारना चाहेगी और जीत के साथ प्लेऑफ में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना चाहेगी। सुपर किंग्स आईपीएल-8 में इससे पहले मुंबई इंडियंस को हरा चुकी है। हालांकि तब से मुंबई की टीम में काफी परिवर्तन आ चुका है और टीम हर परिस्थिति में जीतने के जज्बे से लैस नजर आने लगी है। मुंबई के लिए हालांकि एक परेशानी की बात है कि उनके तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, क्योंकि चेन्नई में श्रीलंका के खिलाड़ियों के खेलने पर रोक है।

इस मैच में मिशेल मैक्लेनगन, मलिंगा की जगह ले सकते हैं। दूसरी ओर सुपर किंग्स के दमदार अभियान पर पिछले दो मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाम लगा दी। पिछले दोनों ही मैचों में महेंद्र सिंह धौनी की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में संघर्ष करती नजर आई है।

टीम (संभावित) : 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनगन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार।

नेशनल

वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी होंगे नए नौसेना चीफ, 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख होंगे। दिनेश त्रिपाठी 30 अप्रैल को अपना नया पदभार संभालेंगे और इसी दिन मौजूदा नेवी चीफ आर हरि कुमार सेवानिवृत होंगे।दिनेश त्रिपाठी अभी नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ हैं। वे इससे पहले पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं। अपने 39 साल लंबे करियर में उन्होंने भारतीय नौसेना के कई अहम असाइनमेंट्स पर काम किया है।

वाइस एडमिरल त्रिपाठी का 15 मई 1964 को जन्म हुआ था और एक जुलाई 1985 में वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है। नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले वह पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं।

उन्होंने आईएनएस विनाश की भी कमान संभाली थी। रियर एडमिरल के तौर पर वह ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग रह चुके हैं। वह भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट भी रह चुके हैं। सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज में भी कोर्स किया है। उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Continue Reading

Trending