Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इबोला के लिए विश्व बैंक 28.5 करोड़ डॉलर देगा

Published

on

Loading

वाशिंगटन| विश्व बैंक ने इबोला संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक सहयोग के लिए 25.5 करोड़ डॉलर का अनुदान स्वीकृत किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह अनुदान विश्व बैंक द्वारा गिनी, लाइबेरिया, सिएरा लियोन में इबोला के लिए पूर्व में घोषित एक अरब डॉलर राशि की वित्तीय सहायता का हिस्सा है।

विश्व बैंक ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि तीनों देशों को दी जाने वाली राशि का प्रयोग अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की तैनाती, समुदाय आधारित देखभाल एवं इबोला मामलों की जल्द पहचान में सामुदायिक प्रतिबद्धता बढ़ाने में किया जाएगा।

विश्व बैंक का पिछला विश्लेषण दर्शाता है कि अगर इन तीनों देशों में इबोला बढ़ता है और पड़ोसी देशों फैल जाता है, तो 2105 के अंत तक दो साल का क्षेत्रीय वित्तीय प्रभाव 32.6 अरब तक पहुंच जाएगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इबोला महामारी फैलने के बाद से 14 नवंबर तक आठ देशों में इबोला संक्रमण के 14,413 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5,177 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending