Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रावण अब तक का सबसे रंगीन किरदार : आर्य

Published

on

मुंबई,अभिनेता-आर्य-बब्बर,संकट-मोचन-महाबली-हनुमान,रावण,बुद्धिमान

Loading

मुंबई | फिल्म अभिनेता आर्य बब्बर धारावाहिक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ से छोटे पर्दे पर अभिनय का आगाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धारावाहिक में रावण के अपने किरदार के प्रति वह पूरी तरह मोहित हैं और इस चरित्र को समझने के लिए उन्होंने काफी पूर्वाभ्यास किया है। आर्य ने एक बयान में कहा, “मैं रावण के किरदार के प्रति हमेशा से मोहित रहा हूं। मेरा मानना है कि वह अब तक का सबसे रंगीन किरदार है। उसके जीवन में मानव जीवन की सभी भावनाएं कितने सटीक तरीके से दर्शायी गई हैं।”

आर्य ने आगे कहा, “मैंने असुर (आनंद नीलकांतन) किताब पढ़ी है, ‘अज्ञात रावण’ नाटक देखा है, जिससे मुझे इस शक्तिशाली, बुद्धिमान और नकारात्मक चरित्र को समझने में मदद मिली है।” संकट मोचन महाबली हनुमान’ का प्रसारण चार मई से सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा। धारावाहिक में अभिनेता निर्भय वाधवा भी छोटी सी भूमिका में दिखाई देंगे।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending