Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हरियाणा : पुलिस ने मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया

Published

on

Loading

बरवाला (हरियाणा)| हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार को विवादित संत रामपाल के अनुयायियों और सुरक्षाबलों की झड़प की कवरेज कर रहे कुछ मीडियाकर्मी पुलिस कार्रवाई के दौरान घायल हो गए। आरोप है कि सतपाल के अनुयायियों और सुरक्षाबलों की हिंसक झड़प की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को पुलिस ने बरवाला कस्बे के करीब सतलोक आश्रम के पास अचानक अपना निशाना बनाया।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस.एन. वशिष्ठ के मौखिक आदेशों के बाद हिसार पुलिस खुद मीडिया को आश्रम परिसर के पास लेकर गई थी। पिछले एक सप्ताह से सतलोक आश्रम के बाहर जारी गतिरोध की कवरेज कर रहे एक पत्रकार ने कहा, “पुलिस हमें खुद आगे लेकर गई थी। हम तो दूर से घटना की कवरेज कर रहे थे। उसके बाद पुलिस अचानक हमारे पीछे से आई और सभी पत्रकारों पर हमला बोल दिया। पुलिस ने पत्रकारों पर बेरहमी से लाठियां बरसाईं। कई को चोटें आई हैं। कैमरे टूट गए या उन्हें छीन लिया गया।”

पत्रकारों के पैरों और हाथों में चोटें आईं हैं। एक अन्य टेलीविजन पत्रकार ने कहा, “ऐसा लग रहा था कि पुलिस नहीं चाहती थी कि झड़प के दृश्य कैमरे में उतारे जाएं। उन्होंने कैमरे और अन्य उपकरण तोड़ दिए। पत्रकारों को खेतों में दौड़ाया गया और उनसे मारपीट की गई। उन्हें कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।” अधिकांश पत्रकारों ने कहा कि वे पुलिस के इस हमले से अनजान थे।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending