Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स, निफ्टी में 3.5 फीसदी गिरावट

Published

on

Loading

मुंबई देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 3.50 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.53 फीसदी या 1004.16 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 27,437.94 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.49 फीसदी या 300.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,305.25 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह दो में तेजी रही, जिसमें शामिल रहे टाटा स्टील (7.03 फीसदी) और टीसीएस (0.84 फीसदी)।

सेंसेक्स में 28 शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे विप्रो (10.82 फीसदी), सन फार्मा (8.63 फीसदी), इंफोसिस (8.51 फीसदी), सिप्ला (6.25 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (6.12 फीसदी)।

गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तीन से पांच फीसदी गिरावट रही। मिडकैप 3.12 फीसदी या 336.13 अंकों की गिरावट के साथ 10,435.64 पर और स्मॉलकैप 5.28 फीसदी या 613.61 अंकों की गिरावट के साथ 11,008.62 पर बंद हुआ।

अन्य कारकों के अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी जून-सितंबर दक्षिण-पश्चिम मानसून सत्र में बारिश कम रहने के अनुमान ने बाजार की गिरावट में प्रमुख भूमिका निभाई। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार 22 अप्रैल को कहा कि आगामी सत्र में मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत का 93 फीसदी रहने का अनुमान है और इस अनुमान में पांच फीसदी कम या अधिक की चूक की गुंजाइश है। बारिश के दीर्घावधि औसत का 90-96 फीसदी रहने पर इसे कमजोर मानसून माना जाता है।

विभाग मानसून के दूसरे चरण का अनुमान जून 2015 में जारी करेगा।

शुक्रवार 17 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद जारी आंकड़े के मुताबिक देश का वस्तु निर्यात मार्च 2015 में 21.06 फीसदी घटकर 2395.116 करोड़ डॉलर रहा, जबकि आयात 13.44 फीसदी घटकर 3574.468 करोड़ डॉलर रहा।

 

बिजनेस

Reliance Jio Q4 Results: मार्च तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का मुनाफा, 11 फीसदी बढ़ी आय

Published

on

Loading

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सोमवार को बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा. तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं कंपनी की आय साल दर साल के आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है.

कंपनी के द्वारी दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने मार्च तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये था. वहीं एक साल पहले कंपनी को 4,716 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

पिछले साल के मुकाबले आय में 10.96 फीसदी की बढ़त

जियो की तिमाही दर तिमाही आधार पर आय 25,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले जियो ने मार्च तिमाही में 23,394 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. इस तरह आय में तिमाही दर तिमाही के आधार पर 2.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं पिछले साल के मुकाबले आय में 10.96 फीसदी की बढ़त रही है.

एबिटडा मार्जिन 52.3 फीसदी से बढ़कर 52.4 फीसदी पर पहुंचा

दिसंबर तिमाही के मुकाबले जियो के एबिटडा मार्जिन 52.3 फीसदी से बढ़कर 52.4 फीसदी पर पहुंच गए हैं. पिछले साल की इसी तिमाही में जियो के एबिटडा मार्जिन 52.2 फीसदी के स्तर पर थे. इसके साथ ही एबिटडा मार्च में खत्म हुई तिमाही में 13612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 13277 करोड़ रुपये का थी. एक साल पहली की इसी तिमाही में आंकड़ा 12210 करोड़ रुपये पर था. तिमाही आधार पर एबिटडा 2.52 फीसदी और सालाना आधार पर एबिटडा 11.4 फीसदी बढ़ गया है.

Continue Reading

Trending