Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘मिस्टर एक्स’ ने कमाए 14 करोड़

Published

on

MR x

Loading

नई दिल्ली। विज्ञान के रहस्य रोमांच वाली इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ भले आलोचकों का ध्यान नहीं खींच सकी, पर बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती सप्ताहांत में फिल्म ने 14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह एक गायब होने की क्षमता वाले व्यक्ति की कहानी है।

विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित तथा विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म में इमरान ने गायब होने की क्षमता वाले व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेता है। फिल्म में इमरान के अलावा अमायरा दस्तूर और अरुणोदय सिंह भी मुख्य किरदारों में हैं। निर्माता कंपनी के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को रीलीज के साथ ही 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शनिवार को फिल्म की कमाई 4.39 करोड़ रुपये रही। रविवार को फिल्म ने 5.1 करोड़ रुपये कमाए और पहले सप्ताहांत पर फिल्म की कुल कमाई 14 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

फिल्म निर्माण पर 40 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जिसमें विपणन एवं वितरण का खर्च भी शामिल है। विशेष फिल्म्स के अनुसार, फिल्म को सैटेलाइट एवं संगीत अधिकारों के लिए पहले ही 27 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending