Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रतिवर्ष डूबने से मरते हैं 3,72,000 लोग : संयुक्त राष्ट्र

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र| विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, पानी में डूबने से हर साल 3,72,000 लोगों की मौत होती है। यह जानकारी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को डूबने से होने वाली मौत पर जारी डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, डूबने से हर घंटे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत होती है। डूबने से होने वाली मौत, हर क्षेत्र में बच्चों और युवाओं के मरने के शीर्ष 10 कारणों में से एक है।

हक ने संवाददाताओं को बताया कि रिपोर्ट में डूबने से होने वाली मौत की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास तेज करने और संसाधन जुटाने का आह्वान किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय नीति निर्माताओं और स्थानीय समुदायों, दोनों को रूपरेखा तैयार करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “डूबने से होने वाली मौत की घटनाओं को रोकना एक ऐसा विषय है, जिसे जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दों की तरह ही मौजूदा वाद-विवादों वाले विषयों का अभिन्न अंग होना चाहिए।”

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending