Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईसीसी रैंकिंग : दूसरे स्थान पर पहुंचे कोहली

Published

on

virat-kohli-complaint

Loading

दुबई| श्रीलंका के खिलाफ समाप्त पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कप्तान के तौर पर भारत को 5-0 की जीत दिलाने वाले विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली को सोमवार को जारी बल्लेबाजों की ताजातरीन रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वह दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के स्थान पर दूसरे क्रम पर पहुंचे हैं। अमला एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे क्रम पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स पहले स्थान पर काबिज हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में शिखर धवन (पांचवें) दूसरे भारतीय हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा (15वें) स्थान पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रनों की पारी खेलने वाले रोहित को 18 स्थान का फायदा हुआ है। सुरेश रैना दो स्थान के नुकसान के साथ 17वें स्थान पर हैं। एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार आठवें क्रम पर हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। रवींद्र जडेजा दो स्थान के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के सईद अजमल प्रतिबंध के बावजूद अब भी शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं।

गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन एक स्थान की छलांग के साथ 15वें स्थान पर हैं। उमेश यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट लिए और आठ स्थान की छलांग के साथ 40वें स्थान पर हैं। इसी तरह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने 71वां स्थान हासिल कर रखा है। उन्हें 11 स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुल 11 विकेट हासिल किए। अब भारत को आस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में ही अपना अगला एकदिवसीय मैच खेलना है। इस श्रृंखला के बाद भारतीय टीम विश्व कप में हिस्सा लेगी, जिसका आयोजन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है।

खेल-कूद

ICC T20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार, नंबर एक की पोजीशन कायम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईसीसी की ओर से एक बार फिर से टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारत के सूर्यकुमार यादव का नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बना हुआ है। वे पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर बने हुए हैं। इसके बाद भी उनकी कुर्सी पर कोई खतरा नहीं दिख रहा है। वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच काफी ज्यादा अंतर है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पाकिस्तान की चल रही टी20 सीरीज में अपनी मजबूत शुरुआत के दम पर नवीनतम आईसीसी पुरुष टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए।

अफरीदी श्रृंखला के पहले तीन मैचों में अग्रणी विकेट लेने वाला गेंदबाज है। वहीं पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज हारिस रऊफ 22वें स्थान पर हैं। गेंदबाज की टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद नंबर 1 पर बने हुए हैं।

Continue Reading

Trending