Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अयोध्या में रामलीला देखने जाएंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के लक्ष्मण किले में होने वाली रामलीला देखने जाएंगे। इस बार की रामलीला ख़ास होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी पिछले कई दिनों इसकी तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि दर्शकों को वहां आने की इजाजत नहीं होगी लेकिन सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक इसे दिखाया जाएगा।

सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया, कि आगामी शारदीय नवरात्रि से अयोध्या में होने वाली रामलीला इस बार न सिर्फ खास होगी, बल्कि कई मामलों में ऐतिहासिक भी होगी। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या की रामलीला को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस साल अयोध्या में रामलीला का मंचन करने की अनुमति पाने वाले दिल्ली रामलीला समिति के निदेशक सुभाष मलिक ने कहा, मुख्यमंत्री ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वह इसे देखने के लिए किसी भी दिन अयोध्या आ सकते हैं।

मलिक ने आगे कहा, यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब रामलीला का प्रसारण उर्दू में होगा क्योंकि स्टार कास्ट में रजा मुराद और शाहबाज खान जैसे मुस्लिम कलाकार भी शामिल हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी इसमें अंगद की भूमिका निभाएंगे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन भरत बनेंगे और बिंदू दारा सिंह भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।

अभिनेता रजा मुराद अहिरावण का किरदार और अभिनेता शाहबाज खान रावण की भूमिका निभाएंगे। वहीं असरानी नारद मुनि की और राकेश बेदी विभीषण की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, हमें अयोध्या में रामलीला का प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन की अनुमति मिल गई है और हम कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे।

उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 89.55 प्रतिशत तो वहीं 12वीं में 82.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

छात्र वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटर के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है।

यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और इंटर में 25,77,997 हैं। पिछले साल यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए परिणाम घोषित किए थे। इस बार पांच दिन पहले परिणाम जारी कर दिया गया है।

Continue Reading

Trending