Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का लखनऊ में हार्ट अटैक से निधन, देवरिया सदर सीट से थे विधायक

Published

on

Loading

देवरिया। बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का लखनऊ में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो देवरिया सदर सीट से बीजेपी के विधायक थे। उनके पार्थिव शरीर को देवरिया स्थित उनके आवास पर लाया गया है।

सीएम योगी ने व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है, तथा परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि देवरिया सदर सीट से भाजपा विधायक श्री जन्मेजय सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद! दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे भगवान.

देवरिया सदर सीट से 75 वर्षीय बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह को देर रात लखनऊ में दिल का दौरा पड़ा। अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लोहिया संस्थान रेफर कर दिया। सिंह को इसके बाद अस्पताल के कार्डियॉलजी विभाग में लाया गया। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता और एमएस डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक पेस मेकर लगाने से उनकी मृत्यु हो गई।

#janmejay singh #death #uttarpradesh #bjpmla

प्रादेशिक

कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास वॉच टावर पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ने के बाद लोगों ने देखा कि सिपाही की गर्दन में गोली लगी है। कांस्टेबल को एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान सी विष्णु (25) के रूप में हुई है। वह 2022 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला था।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर पर स्थिति तनावग्रस्त है। सीआईएसफ के शीर्ष अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, इस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पूरी कहानी पता चल सके।

Continue Reading

Trending