Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ी स्पीड, इतने ज्यादा नए मामले आए सामने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल के दिनों देश में कोरोना वायरस की रफ्तार में काफी तेजी देखने को मिली है। देश में अब तक कुल 1 लाख 25 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां अब तक 44 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इस बीमारी की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में इस राज्य में सबसे ज्यादा है।

ताजा आंकड़ो के मुताबिक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1577 हो गई है। शनिवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए।

यहां एक दिन में 2608 नए मामले सामने आए जबकि 60 लोगों की इससे मौत हो गई। वहीं 821 मरीजों को आज छुट्टी भी दे दी गई। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 13404 हो गया है।

प्रादेशिक

कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास वॉच टावर पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ने के बाद लोगों ने देखा कि सिपाही की गर्दन में गोली लगी है। कांस्टेबल को एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान सी विष्णु (25) के रूप में हुई है। वह 2022 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला था।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर पर स्थिति तनावग्रस्त है। सीआईएसफ के शीर्ष अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, इस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पूरी कहानी पता चल सके।

Continue Reading

Trending