Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इस राज्य में टीवी शोज की शूटिंग को मिली हरी झंडी, मानने होंगे ये नियम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से भारत में इस समय लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। तालाबंदी की वजह से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी लगभग 2 महीने से पूरी तरह से बंद पड़ी है।

इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने गुरुवार को राज्य में कुछ शर्तों के साथ टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग की अनुमति दे दी। हालांकि इसके साथ कुछ गाइडलाइन्स का भी ऐलान किया गया है जिसका ध्यान रखना अनिवार्य है।

ये हैं गाइडलाइंस

– सिर्फ इंडोर शूटिंग की मंजूरी दी गई है। कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की शूटिंग नहीं जाएगी।

– केवल रूरल एरिया की सार्वजनिक जगहों पर शूटिंग की इजाजत, कंटेनमेंट जोन में नहीं कर सकते शूटिंग।

– शूटिंग प्लेस पर कोई भी दर्शक मौजूद नहीं रहेगा।

– शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रेजीडेंस को शूटिंग से पहले और बाद में डिसइंफेक्टेड किया जाना जरूरी है।

– तकनीशियनों को मास्क पहनना जरूरी है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन करनी है। एक्टर्स को ब्रेक टाइम के दौरान मास्क पहनना है।

– सभी उपकरणों को शूटिंग से पहले और बाद में ठीक से डिसइंफेक्टेड किया जाना चाहिए।

– खांसी या जुकाम वाले एक्टर्स, तकनीशियनों को शूटिंग परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें तुरंत मेडिकल चेकअप के लिए भेजा जाना चाहिए।

– शूटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा 20 लोग मौजूद रहेंगे।

– शूटिंग के लिए चेन्नई में निगम आयुक्त से और जिलों के कलेक्टर्स से अनुमति लेनी होगी।

 

प्रादेशिक

कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास वॉच टावर पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ने के बाद लोगों ने देखा कि सिपाही की गर्दन में गोली लगी है। कांस्टेबल को एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान सी विष्णु (25) के रूप में हुई है। वह 2022 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला था।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर पर स्थिति तनावग्रस्त है। सीआईएसफ के शीर्ष अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, इस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पूरी कहानी पता चल सके।

Continue Reading

Trending