Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, लगातार दूसरे दिन सामने आए इतने ज्यादा केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। दिल्ली में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जानककारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 534 नए कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है।

यह आंकड़ा 1 दिन में पाए गए लोगों में सबसे ज्यादा है। नए केस मिलने के बाद दिल्ली में कुल 11088 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी दिल्ली में 500 नए मामले सामने आए थे। वहीं अगर ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले चौबीस घंटे में दिल्ली में कुल 442 मरीज़ को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे राज्य में कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5192 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे में कोई मौत नहीं हुई है लेकिन डेथ समरी के आधार पर दस मौतों को जोड़ा गया है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से कुल मौत की संख्या 176 पहुंच गई है।

दिल्ली में अब 5720 एक्टिव केस हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 4428 सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि कुल टेस्ट की संख्या 1 लाख 50 हज़ार का आंकड़ा पार कर चुका है। दिल्ली में अब कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या घटकर 69 हो गई है।

 

प्रादेशिक

लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने डाला वोट

Published

on

Loading

देहरादून। लोकसभा चुनाव के तहत आज उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोग अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। देश के इस महापर्व को मानने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।

पुरुषों के साथ महिलाएं भी वोट के लिए लाइनों में लगी हैं। बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष, युवा सभी लोग अपना वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में डीएम सोनिका सिंह ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। अपर मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिहरी लोकसभा सीट के, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 83 में बेटी आरुषि निशंक एवं विदुशी निशंक के साथ मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी की।

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत में अपने मत का प्रयोग किया। अजय भट्ट जिस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं रानीखेत उससे दूर है लेकिन लोकतंत्र के महापर्व पर वो रानीखेत गए और वोट डाला। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के दुगालखोला पंचायत घर में वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर किया मतदान।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नकोट में वोट डाला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि- आज विकसित भारत संकल्प के लिए अपने गांव में मतदान किया। अवश्य मतदान करें, सोच विचार कर करें। आपका एक वोट आपके लिए सरकार चुनता है और देश का भविष्य तय करता है। सक्षम, विकसित और उज्जवल भारत के लिए अवश्य मतदान करें। वन्दे मातरम्! भारत माता की जय!

Continue Reading

Trending