Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, संख्या हुई 48 लाख के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोराना वायरस दुनियाभर में तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। कोविड-19 नाम का ये वायरस अब तक कुल 48 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। वहीं इसकी चपेट में आने से 3 लाख 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, “दुनियाभर में मंगलवार सुबह तक कुल 48 लाख 01 हजार 282 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 18 हजार 465 रही।”

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 90 हजार 340 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 15 लाख 08 हजार 291 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके बाद प्रभावित अन्य देशों की सूची में कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 90 हजार 678 मामलों के साथ रूस का स्थान है। वहीं, 2 लाख 55 हजार 368 मामलों के साथ ब्राजील, 2 लाख 47 हजार 709 मामलों के साथ ब्रिटने, 2 लाख 31 हजार 606 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 25 हजार 886 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 80 हजार 51 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 76 हजार 551 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 50 हजार 593 मामलों के साथ तुर्की और 1 लाख 22 हजार 492 मामलों सहित इरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 34 हजार 876 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है।महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 32 हजार 07 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 242 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 709 मौतों के साथ स्पेन और 16 हजार 853 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल ने लेबनान पर किया हवाई हमला, दो हिजबुल्लाह लड़ाके ढेर, तीन नागरिक घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कई गांवों पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें दो हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए और तीन नागरिक जख्मी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइल की फौज ने दो मिसाइलों से बॉर्डर इलाके के ऐता अल-शाब गांव में एक घर को नष्ट कर दिया। हमले में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया, जबकि दो नागरिक जख्मी हो गए हैं।

एक दूसरे इसराइली युद्धक विमान ने दक्षिणपूर्वी लेबनान के ब्लिडा गांव में एक दो मंजिला घर को निशाना बनाया। इस हमले में हिजबुल्लाह का एक दूसरे सदस्य मारा गया और एक नागरिक जख्मी हो गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजरायली विमानों और ड्रोनों ने सीमा क्षेत्र के पूर्वी तथा मध्य हिस्सों में पांच कस्बों और गांवों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए, जिससे 17 घरों को नुकसान पहुंचा। इस बीच, हिजबुल्लाह ने पुष्टि की कि उसने कई इजरायली स्थलों पर हमला किया है।

Continue Reading

Trending