Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोनाः चीन ने पाया वायरस पर काबू, अब बचे हैं केवल इतने केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चीन कोरोना वायरस से जंग जीतता नजर आ रहा है। अब यहां इस जानलेवा वायरस के 100 से भी कम एक्टिव केस बचे हैं। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आयोग के मुताबिक, चीन में अब कोरोना के कुल 91 मामले ही हैं। इनमें 11 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों में 14 और रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78,209 हो गई, जबकि दो और मामले गंभीर स्थिति में थे।

आयोग ने कहा कि कोरोना मामलों में कमी आने के बावजूद गुरुवार को उत्तर-पूर्वी प्रांत जिलिन में चार नए मामले सामने आए। जहां दर्जनों के संक्रमित होने के साथ पिछले एक सप्ताह में कोरोना मामलों में उभार देखने को मिला है।

आयोग ने किसी नई मौत की सूचना नहीं दी है, इसलिए चीन में आधिकारिक तौर पर महामारी की शुरुआत के बाद से 82,933 संक्रमित रोगियों में से मरने वालों की संख्या 4,633 है। बिना लक्षण वाले 11 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संख्या 619 हो गई है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending