Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोनाः भारत में नहीं घट रही वायरस की रफ्तार, 59 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण के मामले 59 हजार के चले गए। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए।

मंत्रालय ने कहा, “देश मे कोरोनावायरस महामारी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक 1 हजार 981 मौतों सहित कुल 59 हजार 662 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वहीं, उपचार के बाद कुल 17 हजार 847 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।”

बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां 19 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या भी इस राज्य में ज्यादा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 731 लोगों की जान जा चुकी है।

इसके बाद गुजरात मे सबसे ज्यादा मरीज हैं। यहां शनिवार सुबह तक कुल 7 हजार 402 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 हजार 872 उपचार के बाद ठीक हुए हैं, जबकि 449 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर है। यहां ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार 318 हो गई है। यहां 2020 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो गये हैं, जबकि यहां 68 लोगों की मौत हो गई है।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending