Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी के इस जिले में मस्जिदों पर रखी गई ड्रोन से निगरानी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में 14  तक लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है। लॉकडाउन के चलते शुक्रवार को जिला प्रशासन ने ड्रोन के जरिए निगरानी की ताकि मस्जिदों में भीड़ न इकठ्ठा हो।

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने बताया, “ड्रोन के जरिए कम कर्मी कई इलाकों में निगरानी रख सकेंगे और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी, साथ ही अब मेडिकल फेसिलिटी में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।”

उन्होंने कहा कि ड्रोन से हमें बड़ी मदद मिलेगी और निगरानी रखने में ज्यादा आसानी होगी, वहीं आवासीय इलाकों में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहेगा

गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा के सेक्टर-16 में एक घर की छत पर कुछ लोगों द्वारा सामूहिक नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद नोएडा में आज जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिदों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, ताकि लोग एक जगह पर जमा होकर नमाज न अदा कर सकें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

प्रादेशिक

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को आया हार्ट अटैक, बैरक में मिले बेहोश

Published

on

Loading

बांदा। यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी को हॉर्ट अटैक आया है। मुख्तार अंसारी जेल में अपनी बैरक में बेहोश पाया गया। जल्द ही अस्पताल से मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट जारी की जाएगी।

जेल की मेडिकल टीम ने उसके स्वास्थ्य का मुआयना करने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मुख्तार अंसारी की तबीयत गंभीर बताई जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज लाया गया।

मुख्तार के वकील मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं और अभी तक प्रशासन ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि इसी महीने 27 तारीख की मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। सुबह होते-होते जब ये खबर आग की तरह फैली तो पता चला कि माफिया डॉन की हालत गंभीर है। उसे ICU में वेटिंलेटर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। धीरे-धीरे मुख्तार के समर्थकों और परिवारीजनों को बांदा पहुंचना शुरू हो गया। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी, बेटा उमर अंसारी बांदा पहुंचे, लेकिन किसी को भी मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया।

Continue Reading

Trending