Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना वायरस की जांच वाले हजारों किट ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई तस्वीर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोना वायरस चीन से निकलकर अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। इस वायरस ने दुनियाभर में अब तक 14 हजार लोगों की जान ले ली है। तमाम देश वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं।

तेजी से फैलने वाले इस वायरस को रोकने के लिए संदिग्ध लोगों की जांच कर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच अमेरिका में एक हॉस्पिटल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

एरिजोना में एक शख्स झोले में भरकर कई दर्जन कोरोना वायरस टेस्ट किट अपने साथ ले गया। संदिग्ध युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

स्थानीय पुलिस ने कोरोना वायरस टेस्ट किट चोरी करने वाले युवक की तस्वीर जारी करते हुए उसकी पहचान में मदद की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि चोर ने एरिजोना के एल रिओ हेल्थ सेंटर से टेस्ट किट चुराए।

कोरोना वायरस टेस्ट किट की चोरी शुक्रवार को हुई। लेकिन शनिवार तक हॉस्पिटल में काम करने वाले लोगों को चोरी का अंदाजा नहीं लगा।

बाद में हॉस्पिटल में चोरी किए गए किट के बदले नए किट उपलब्ध करा दिए गए, इसलिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास संदिग्ध के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत शेयर करें।

वहीं, पुलिस को ये जानकारी मिली है कि चोर डिलिवरी ड्राइवर के रूप में घुसा था। आपको बता दें कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी इस वायरस के सामने बेबस नजर आ रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 35 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 450 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अपने नागरिकों की मौत से भड़का चीन, घटना की गहन जांच की मांग की

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अपने चार नागरिकों की हत्या के बाद चीन भड़का हुआ है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी हमले के तुरंत बाद चीन के दूतावास पहुंचे और राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की कड़ी निंदा की, उन्होंने हमले को पाक चीन की दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।

चीनी नागरिकों पर हुए हमले पर सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान के अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने कहा है कि यह हमला पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी की तरह है। ये बताता है कि पाकिस्तान को अभी सुरक्षा क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में उन्होंने इस हमले को उस हमले की कॉपी बताया जो 2021 में किया गया था, जिसमें 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस लेख में ये भी कहा गया है कि इस तरह के हमले बताते हैं कि आतंकी ताकतें चीन और पाकिस्तन के आर्थिक गलियारे की सफलता नहीं देखना चाहती हैं और लगातार इसे विफल करने की साजिश रच रही हैं।

उधर अपने नागरिकों की मौत के बाद चीन ने घटना की गहन जांच की मांग भी कर डाली है। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने आपात कार्य शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, दोषियों को कठोर सजा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने की मांग की है।”

Continue Reading

Trending