Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

खुशखबरीः इतने दिनों में बनकर तैयार हो जाएगी कोरोना वायरस की दवा!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। अब तक इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में 3300 लोगों की जान जा चुकी है। कई वैज्ञानिकों की टीमें इस वायरस का इलाज ढूंढने के लिए दिन रात रिसर्च कर रही है। इस बीच वायरस को खत्म करने को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

दरअसल, महामारी के प्रकोप के तुरंत बाद चीन ने जल्द ही उपचार और दवा, टीके के अनुसंधान, जांच तकनीक व उत्पाद, वायरस का अध्ययन आदि विषयों पर रिसर्च शुरू कर दी है।

इन अध्ययनों में एक महीने से अधिक समय में काफी प्रगति‍ हुई। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारी ने कहा, ‘अनुमान है कि अप्रैल माह तक टीके बनने में सफलता हासिल हो सकती है। बल्कि अप्रैल माह में कुछ टीकों को आपात उपयोग में लाया जाएगा।’

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पेइचिंग में कोविड-19 की रोकथाम के वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘महामारी से मुकाबले के लिए वैज्ञानिक विकास और तकनीक के इनोवेशन की जरूरत होती है।’

चीनी वैज्ञानिकों ने एआई और उच्च स्तरीय कम्प्यूटिंग से एक महीने में वायरस के डीएनए के बारे में पता लगाया है। जिसकी तस्वीर समय पर दुनिया के साथ साझा किया गया है। इससे कोविड-19 का उपचार करने में नई दवाओं और टीकों के अनुसंधान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending