Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

Published

on

Loading

लखनऊ। राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। इस मौके पर संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा मध्य क्षेत्र के. राम ने कॉलेज में आयोजित हुई कई स्पर्धाओं में विजेता छात्र-छात्रों को मेडल पहना कर पुरस्कृत किया। वहीं उन्हें खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया।
तीसरे दिन आयोजित प्रतियोगिताएं
वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन जैवलिन थ्रो, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, बैडमिंटन समेत कई प्रतियोगिताएं हुई। इसमें छात्राओं की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में पीएमटी अंतिम वर्ष की सना फातिमा ने बाजी मारी। दीपशिखा (पीएमटी द्वितीय वर्ष) दूसरे, संजना यादव (इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष) तीसरे स्थान पर रहीं।
हाई जम्प में अनीशा यादव (विद्युत प्रथम वर्ष) पहला, विद्यावती सिंह (विद्युत द्वितीय वर्ष) दूसरा और सोनल सरोज (मैके.प्रो प्रथम वर्ष) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लॉन्ग जम्प में पीएमटी द्वितीय वर्ष की दीपशिखा सिंह पहले, मैके ऑटो द्वितीय वर्ष की खुशनुमा बानो दूसरे और विद्युत प्रथम वर्ष की अनीशा यादव तीसरे स्थान पर रहीं  बैडमिंटन में सिविल अंतिम वर्ष की पुष्पांजलि मौर्या अव्वल रहीं। दूसरे पर सना फातिमा और तीसरे पर दीपशिखा मौर्य रहीं।
म्यूजिकल चेयर में हेमा (आईटी प्रथम वर्ष), श्रेया (मैके ऑटो प्रथम वर्ष), अंशु मदेशिया (आईटी प्रथम वर्ष) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालकों की 1500 मीटर दौड़ में मैके प्रो. अंतिम वर्ष  छात्र अमरेंद्र पहले स्थान पर रहे। पीएमटी फर्स्ट ईयर के अभिषेक ने दूसरा और मैके प्रो लास्ट ईयर के प्रीतम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग के बैडमिंटन में मैके.ऑटो लास्ट ईयर के सिद्धार्थ को पहला पुरस्कार, पीएमटी सेकेंड ईयर के आदित्य गुप्ता को दूसरा और पीएमटी सेंकेड ईयर के राशिद चौधरी को तीसरा पदक मिला।
इसके साथ ही बालक वर्ग में आर्किटेक्चर सेंकेंड ईयर के साहिल सिंह और बालिका वर्ग में विद्युत अभी० प्रथम वर्ष की अनीशा यादव ओवरऑल चैम्पियन बने।

नेशनल

बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

Published

on

Loading

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बांदा जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक जेल से लाते वक्त मुख्तार बेहोश था। मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। 9 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के लिए तैनात किया गया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रिंसिपल ने चुप्पी साधी हुई है। उधर मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है। इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है।

प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि मुख़्तार अंसारी की तबियत रात में अचानक खराब हो जाने और शोचालय में गिर जाने के कारण उसे तत्काल जेल डॉक्टर ने उपचार दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को अवगत कराकर डॉक्टर्स की टीम बुलायी गई थी। डॉक्टर्स ने मुख्तार  को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद बंदी मुख्तार अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती करा दिया गया था।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे। पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending