Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

10वें दिन ‘तानाजी’ ने की ऐसी बंपर कमाई, चौंक गए दिग्गज

Published

on

Loading

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ की रिकॉर्डतोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है। रविवार को फिल्म ने ऐसी कमाई की जिससे दिग्गज भी चौंक गए।

10वें दिन फिल्म ने 22.12 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 167.45 करोड़ हो गया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे हफ्ते के अंत तक फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

अगर ऐसा होता है तो फिल्म 2020 की पहली 200 करोड़ी फिल्म होगी। बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ है। फिल्म अपनी लागत पहले ही निकाल चुकी है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होती है या नहीं।

फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में अजय के अलावा सैफ अली खान की एक्टिंग की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

प्रादेशिक

नोएडा पुलिस का एक्शन, सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में पिछले साल सेक्टर 49 में नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की थी, जिसके लिए आज पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले एफएसएल की रिपोर्ट में सांपों के जहर की पुष्टि हुई थे। एफएसएल रिपोर्ट में सपेरों से बरामद जहर करैत प्रजाति के सांपों के होने की बात कही गई थे। बता दें कि पिछले साल 1 नवंबर को पीएफए की शिकायत पर एल्विश यादव सहित अन्य कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोप है कि एल्विश यादव ने विदेशी लड़कियों के साथ गैरकानूनी ढंग से रेव पार्टी की थी और इस पार्टी में नशे के लिए कोबरा समेत कई जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल हुआ था। इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए ये लोग मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने रेव पार्टी पर रेड मारी और इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।

Continue Reading

Trending