Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘तानाजी’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी, शनिवार रिकॉर्डतोड़ रहा कलेक्शन

Published

on

Loading

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ की कमाई शनिवार को एक बार फिर जबरदस्त कमाई की। 9वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करते हुए 16.36 करोड़ कमाए। इसी के साथ फिल्म कुल कमाई 145.33 करोड़ हो गई है। फिल्म 150 करोड़ क्लब से सिर्फ 2 कदम दूर है।

फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। माना जा रहा है कि तानाजी आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जारी किए हैं। ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म की कमाई रविवार को और ज्यादा बढ़ सकती है।

बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ है। तानाजी की ताबड़तोड़ कमाई को देखकर यह कहा जा सकता है कि रविवार तक फिल्म अपनी लागत निकाल ले लेगी।

फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में अजय के अलावा सैफ अली खान की एक्टिंग की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending