Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

बालको को मिला कम्युनिटी इनिशिएटिव अवार्ड

Published

on

भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड, जल संरक्षण , वाटरशेड विकास परियोजना, नई दिल्ली, , एस्सार फाउंडेशन, जिंदल पावर, वोडाफोन इंडिया,

Loading

बालकोनगर| भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को जल संरक्षण और वाटरशेड विकास परियोजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2014 का वार्षिक ‘इंडिया सीएसआर कम्युनिटी इनिशिएटिव अवार्ड’ मिला है। बालको के सामुदायिक संबंध सह महाप्रबंधक आशीष रंजन और सह प्रबंधक कंचन नगेशिया ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के महानिदेशक व मुख्य प्रचालन अधिकारी भास्कर चटर्जी और इंडिया सीएसआर समूह के प्रबंध निदेशक रूसेन कुमार के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। यह समारोह 6 अप्रैल को नई दिल्ली के पीएचडी हाउस में आयोजित था।

भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड के अलावा सेसा स्टरलाइट लिमिटेड, झारसुगुड़ा, कोरबा वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड, हल्दिया एनर्जी लिमिटेड, जिंदल फाउंडेशन, हंट्समैन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, हुवेई टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, युनाइटेड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन, एस्सार फाउंडेशन, जिंदल पावर, वोडाफोन इंडिया, वाक्हार्ड्ट फाउंडेशन आदि संगठनों को सामुदायिक विकास परियोजनाओं की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए।

इंडिया सीएसआर समूह ने पुरस्कार के माध्यम से प्रतिवर्ष ऐसे व्यक्तियों, समूहों और संगठनों के कार्यों को पहचान देने की शुरुआत की है जो अपने प्रचालन क्षेत्रों में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के उत्कृष्ट प्रबंधन से लक्षित नागरिकों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने में रचनात्मक भागीदारी कर रहे हैं।

बिजनेस

रिलायंस जियो ने बनाया कीर्तिमान, डेटा खपत में चीन को पीछे छोड़ बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है। रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया। वहीं दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन कंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गई। उसके नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही। चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

5जी सेवाओं के शुरु होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस उछाल की मुख्य वजह है जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क और जियो एयर फाइबर का विस्तार। जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है। दूसरी तरफ जियो एयर फाइबर ने भी देश भर के 5,900 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।

हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने जो आंकड़े मुहैया कराए हैं उनके मुताबिक जियो नेटवर्क पर प्रति ग्राहक मासिक डेटा खपत बढ़कर 28.7 जीबी हो गई है, जो तीन साल पहले केवल 13.3 जीबी थी। बताते चलें 2018 में भारत में एक तिमाही का कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक मात्र 4.5 एक्साबाइट था।

Continue Reading

Trending