Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

100 करोड़ क्लब से महज एक कदम दूर ‘बाला’, बुधवार को इतना रहा कलेक्शन

Published

on

Loading

मुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ हर दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नए झंडे गाड़ रही है। टिकट खिड़की पर लगातार अच्छी कमाई करने वाली बाला का कलेक्शन बुधवार को भी अच्छा रहा।

मरजावां रिलीज होने के बावजूद फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। बुधवार को फिल्म ने शानदार बिजनेस करते हुए 1.97 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म बाला ने 100 क्लब की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

फिल्म की कुल कमाई 97 करोड़ हो गई है। आने वाले दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। इसके साथ यह आय़ुष्मान खुराना की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म बन जाएगी।

मनोरंजन

शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। बालासाहब ठाकरे भवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वॉइन की। बताया जा रहा है कि वे मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

इस अवसर पर गोविंदा ने कहा कि एकनाथ शिंदे जी का धन्यवाद, आज के दिन शिवसेना जॉइन करने का मतलब भगवान से मिली प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2009 तक कांग्रेस पार्टी का सांसद रहा। अब चौदह बरस के बनवास के बाद शिवसेना में शामिल हुआ हूं। गोविंदा ने कहा मुंबई अब पहले सुंदर और विकसित दिखाई पड़ रही है। यहां विकास के काम हो रहे हैं ।

इससे पहले शिंदे गुट के नेता कृष्णा हेगड़े ने गोविंदा से उनके आवास पर मुलाकात की थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से गोविंदा को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है। वे मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से ताल ठोक सकते हैं। शिवसेना यूटीबी ने अमोल कीर्तिकर को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अगर शिवसेना शिंदे गुट ने टिकट दिया तो गोविंदा मुंबई ईस्ट वेस्ट पर अमोल कीर्तिकर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

Continue Reading

Trending