Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊः राजकीय पॉलीटेक्निक के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं मेयर संयुक्ता भाटिया

Published

on

Loading

लखनऊ। राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ में सोमवार को तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान संस्था के चार सौ पासआउट छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए जाने के साथ ही टॉपर्स को गोल्ड, सिल्वरऔर ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया।

 मुख्य अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित

दीक्षांत समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर राजधानी लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल हुईं। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने उनका स्वागत किया। वहीं मेडल वितरण कार्यक्रम के संचालक गणित के प्रोफ़ेसर बलराम सिंह चौहान और संयोजक इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष राकेश कुमार सरोज रहे।

मेयर नहीं मां बन संयुक्ता भाटिया ने दी छात्रों को शुभकामनाएं

कार्यक्रम के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘आप सबका इस नए भारत के विकास में बड़ा सहयोग होने वाला है, मैं मेयर नहीं बल्कि माँ के तौर पर आप सबको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं।‘

दीक्षांत समारोह में जनसंचार विभाग, मैकेनिकल इंजी, सिविल समेत कुल 13 ब्रांचो के टॉप तीन मेधावी छात्रछात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया।

 13 ब्रांचों के ये रहे गोल्ड मेडलिस्ट

इनमें अंकुर दुबे(सीएचएन), आशुतोष वार्ष्णेय (पीएमटी), नीतू (इलेक्ट्रॉनिक्स), अंकित (मैकेनिकलऑटो), शशिभुषण (मैकेनिकल प्रो), मनाली (लाइब्रेरी साइंस), योगेश मिश्रा (मॉसकम्युनिकेशन), सौम्या (सिविल), अरशद (आर्किटेक्चर), सुभेन्द्र (पीजीडीसीए), ऋचा(वेब डिजाइनिंग), शशांक (इलेक्ट्रिकल), कविता (आईटी) को गोल्ड मेडल मिला। वहीं 82.03% प्राप्त कर मैकेनिकल प्रोडक्शन विभाग के शशिभूषण और 81.65 फीसदी अंक प्राप्त करसिविल की सौम्या संस्था के बालक-बालिका वर्ग के टॉपर रहे।

इनकी भी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान, एआईसीटीई उत्तरी क्षेत्राधिकारी मनोज तिवारी, डॉ. एस के मेहता( बोर्ड अप्रेन्टिस ट्रेनिंग कानपुर) , संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य, पूर्व निदेशक ओपी वर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक शैलेन्द्र चौधरी और संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह मौजूद रहे।

प्रादेशिक

लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने डाला वोट

Published

on

Loading

देहरादून। लोकसभा चुनाव के तहत आज उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोग अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। देश के इस महापर्व को मानने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।

पुरुषों के साथ महिलाएं भी वोट के लिए लाइनों में लगी हैं। बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष, युवा सभी लोग अपना वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में डीएम सोनिका सिंह ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। अपर मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिहरी लोकसभा सीट के, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 83 में बेटी आरुषि निशंक एवं विदुशी निशंक के साथ मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी की।

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत में अपने मत का प्रयोग किया। अजय भट्ट जिस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं रानीखेत उससे दूर है लेकिन लोकतंत्र के महापर्व पर वो रानीखेत गए और वोट डाला। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के दुगालखोला पंचायत घर में वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर किया मतदान।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नकोट में वोट डाला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि- आज विकसित भारत संकल्प के लिए अपने गांव में मतदान किया। अवश्य मतदान करें, सोच विचार कर करें। आपका एक वोट आपके लिए सरकार चुनता है और देश का भविष्य तय करता है। सक्षम, विकसित और उज्जवल भारत के लिए अवश्य मतदान करें। वन्दे मातरम्! भारत माता की जय!

Continue Reading

Trending