प्रादेशिक
अब बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी लगाना होगा हेलमेट, वर्ना कटेगा चालान

लखनऊ। प्रदेश में दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वालों के लिए भी अब हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत होगी। इस नियम को न मानने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाएगा। इसके अलावा कार चालक के साथ-साथ बगल की सीट पर बैठने वाले को भी सीट बेल्ट लगानी होगी।
एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट पूरे देश में लागू है लेकिन, विरोध के चलते तमाम प्रदेशों में जुर्माने को लेकर छूट जारी है। उप्र सरकार भी करीब दो महीने से ऐसा कर रही है लेकिन, धीरे-धीरे लोग फिर बेपरवाह हो गए। नए एक्ट का उल्लंघन करने लगे। इसीलिए सरकार ने नए ट्रैफिक एक्ट के नियम सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है।
नए एक्ट की धारा (129) के तहत चार वर्ष से अधिक की आयु वाला जो भी शख्स दोपहिया की सवारी कर रहा है, उसके लिए भी हेलमेट अनिवार्य है। वहीं, धारा (128) के तहत दो पहिया वाहन का चालक अपने अतिरिक्त एक से अधिक व्यक्ति को नहीं ले जाएगा।
अगर तीन बार किसी का चालान हो चुका है तो ऐसे वाहन मालिकों के घर जाकर यातायात कर्मी जुर्माना वसूलेंगें। साथ ही गाड़ी सीज करेंगे। फिर भी नियम तोड़ने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया होगी।
प्रादेशिक
दिल्ली अग्निकांड पर हुआ ये चौंका देने वाला खुलासा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड बाजार में रविवार को आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक है।
इस हादसे के बाद अब इससे जुड़ी हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां बाहर से ताला बंद था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंदर से लोगों बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। बाद में स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे कई लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि इस बिल्डिंग में बैग बनाने का काम होता है था। मृतकों के परिजनों के मुताबिक फैक्ट्री में मौजूद ज्यादातर लोगों की उम्र 20-25 साल के बीच थी। मजदूर वहीं काम करते थे और वहीं खाना-पीने और सोने की व्यवस्था भी थी।
-
प्रादेशिक2 days ago
हैदराबाद एनकांउटरः वो 7 सवाल जिनका जवाब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही दे सकती है
-
प्रादेशिक1 day ago
जिंदगी से जंग से हार गई उन्नाव की बेटी
-
नेशनल22 hours ago
हैदराबाद एनकांउटर केसः सीजेआई बोले-बदले की भावना से किया गया न्याय सही नहीं
-
मनोरंजन23 hours ago
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन का धमाल, ‘पति पत्नी और वो’ ने कमाए इतने करोड़
-
प्रादेशिक23 hours ago
लखनऊः बीजेपी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
-
प्रादेशिक2 days ago
हैदराबाद एनकांउटरः आरोपियों के शव लेने से परिजनों ने किया इनकार
-
प्रादेशिक24 hours ago
झारखंड विधानसभा चुनावः दूसरे चरण में 1 बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग
-
प्रादेशिक1 day ago
उन्नाव केसः रेप पीड़िता की मौत पर फूटा अखिलेश का गुस्सा, विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे