प्रादेशिक
खुशखबरीः दीपावली पर योगी सरकार यूपी के लोगों को देने जा रही है ये बड़ा तोहफा

लखनऊ। योगी सरकार दीपावली में यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। प्रकाश के त्योहार पर योगी सरकार बाजारों की रौनक बरकार रखने के साथ पूरे प्रदेश के हर गांव को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करेगी।
उप्र पवर कार्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए हैं। प्रमुख सचिव (ऊर्जा) आलोक कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। ब्रेकडाउन जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा गया है, जिससे पूरे प्रदेश के उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो।
यूपी पावर कार्पोरेशन के जारी शेड्यूल के मुताबिक, दशहरा से लेकर दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी। इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है। गैंग की संख्या अधिक रखने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है।
पिछले दिनों बारिश के बाद बिजली की मांग काफी नीचे चली गई थी, लेकिन अब एक बार फिर डिमांड 15 से 16 हजार मेगावाट के बीच पहुंच गई है।
अधिकारियों का मानना है कि निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 19 से 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी। यदि मौसम थोड़ा ठंडा रहा तो डिमांड कम होगी।
प्रादेशिक
13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता का लखनऊ में हुआ शुभारम्भ

लखनऊ। 13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को बाबू के.डी.सिंह स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय कुंग फू फेडरेशन के अध्यक्ष डा. सुधीर.एम. बोबड़े और खेल निदेशक डा. आर.पी.सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
यह जानकारी भारतीय कुंग फू फेडरेशन की महासचिव मंजू त्रिपाठी ने देते हुए कहा कि आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुरू हो गया। इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 500 कुंग फू खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर भारतीय कुंग फू फेडरेशन के अध्यक्ष डा. सुधीर.एम. बोबड़े ने कहा कि आज इस खेल की समाज को आवश्यकता है, खास तौर से हमारी बहन-बेटियों को आत्मा रक्षा की इस कला को जरूर सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस खेल का प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाए। सरकार सभी बच्चों को स्कूलों में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिलाए।
इस अवसर पर खेल निदेशक डा. आर.पी. सिंह ने कहा कि मार्शल आर्ट्स यानी कुंग फू खेल स्वस्थ भारत, समर्थ भारत और अनुशासित भारत तथा अनुशासित नागरिक तैयार कर सकता है।
आज अधिकतर युवा पीढ़ी खेलों से दूर होती जा रही है। खेलों के बजाय मोबाइल में लगकर अपना जीवन अंधकार में कर रहे है। महिला सशक्तिकरण के लिए ही यह खेल बहुत ही आवश्यक है। इस खेल के जरिए अपनी आत्मा रक्षा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल को हर नागरिक को सीखना चाहिए।
इस अवसर पर भारतीय कुंग फू संघ के उपाध्यक्ष डा. चंद्र सेन वर्मा, उपकार के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, उपनिदेशक शिक्षा कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार, जे.पी. शुक्ला आदि गणमान्य व्यक्ति व भारी संख्या में जनता मौजूद थी।
-
प्रादेशिक1 day ago
13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता का लखनऊ में हुआ शुभारम्भ
-
मनोरंजन1 day ago
‘पानीपत’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, पहले वीकेंड का कलेक्शन रहा बेहद खराब
-
नेशनल1 day ago
Breaking: लोकसभा में पेश नागरिक संशोधन बिल, पक्ष में पड़े 293 वोट
-
प्रादेशिक1 day ago
कर्नाटक उपचुनावः बीजेपी 11 सीटों पर आगे, कांग्रेस का बुरा हाल
-
प्रादेशिक1 day ago
हैदराबाद एनकाउंटर केस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड के लाल का कमाल, हवा से चलने वाली बाइक बनाकर रचा इतिहास
-
मनोरंजन1 day ago
बॉक्स ऑफिस पर ‘पति पत्नी और वो’ का धमाल, तीसरे दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई
-
उत्तराखंड6 hours ago
विश्व मानवाधिकार दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का खास संदेश