Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप और पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेकर रातोंरात स्टार बन गया ये 9 साल का बच्चा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेक्सास के ह्यूस्टन में रविवार को हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार भारतीयों को संबोधित किया।

इस दौरान वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहे। यह पहला मौका था जब पीएम मोदी और ट्रंप ने किसी कार्यक्रम के दौरान एक साथ मंच साझा किया।

इस बीच इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक 9 साल के बच्चे का है जो ट्रंप और पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेता दिख रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद यह बच्चा रातोंरात स्टार बन चुका है। हर कोई इस बच्चे के बारे में जानना चाहता है कि पीएम मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेता यह बच्चा आखिर है कौन? आज हम आपके लिए इस बच्चे की पूरी जानकारी ले आए हैं….

बच्चे का नाम सात्विक हेगड़े बताया है। वहीं उसके माता-पिता का नाम प्रभाकर हेगड़े एवं मेधा हेगड़े हैं। वह उत्तर कन्नड़ जिले का रहने वाला है।

बच्चे की योग में काफी ज्यादा दिलचस्पी है। योगा कार्यक्रम खत्म होने के बाद सात्विक लाइन में खड़े थे और तभी उन्हें ट्रंप और मोदी के साथ सेल्फी लेने का सुनहरा मौका मिल गया।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending