Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में एक और अपहरण, अब तक 3 बच्चों को अगवा कर की जा चुकी है हत्या

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान की चुनिया तहसील में तीन नाबालिग लड़कों के शव मिलने के दो दिन बाद कसूर इलाके से एक बच्चे के अपहरण की खबर आई है।

स्थानीय मीडिया रपट में यह जानकारी सामने आई है। पुलिस ने कहा था कि तीन नाबालिग लड़कों से कुकर्म करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।

जियो न्यूज के मुताबिक, गुरुवार रात दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हाशिम चौक से दो बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया। उनका पीछा किए जाने के बाद हालांकि उन्होंने एक लड़के को बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। जो बच्चा अपहरण होने से बच गया, उसे तहसील मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा अभी भी लापता है।

मंगलवार को तीन नाबालिग लड़कों के शव पाए गए थे। पुलिस ने पुष्टि की कि तीनों को दफनाने से पहले उनके साथ क्रूरता से कुकर्म किया गया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक पांचवा बच्चा भी गायब है। उन्हें शक है कि नाबालिग लड़कों से कुकर्म करने के बाद उनकी हत्या के पीछे एक रैकेट है।

पिछले कुछ वर्षों के दौरान कसूर इलाके में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, कुकर्म, दुष्कर्म और हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं।जनवरी 2018 में एक छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसका शव शहर में कूड़े के ढेर में पाया गया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा: खाने का इंतजार रहे लोगों पर इजराइल ने हेलिकॉप्टर से की गोलाबारी, 20 की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गाजा में खाने का इंतजार कर रहे लोगों पर इजराइल ने हेलिकॉप्टर से गोलाबारी की जिसमें करीब 20 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। इस हमले में 155 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हमले की जानकारी देते हुए गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, “मरने वालों के 20 शव और 155 घायल लोग अल-शिफा मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे, जबकि कई घायलों को कमल अदवान अस्पताल पहुंचाया गया है।

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर मौजूद एक गवाह ने बताया कि गुरुवार के हुए इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हादसे के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। गाजा नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा, “इस्राइली सेना अभी भी उत्तरी गाजा पट्टी में राहत सामग्री की प्रतीक्षा कर रहे निर्दोष नागरिकों को मारने की नीति पर काम कर रही है।” वहीं इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने घोषणा की कि मानवीय सहायता पहली बार समुद्र के रास्ते से गाजा में प्रवेश करेगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा, “गाजा में वायु, जमीन और समुद्र के रास्ते से मानवीय सहायता दी जा रही है। पहली बार समुद्र के रास्ते मानवीय सहायता गाजा पहुंचेगी।” उन्होंने बताया कि इस्राइल के साथ जारी युद्ध के बीच राफा में हमास की ऑपरेशन यूनिट के कमांडर मोहम्मद अबू हसना पर निशाना बनाया जा रहा है। आईडीएफ ने एक्स पर कहा, “लेबनान में एक हमास का आतंकी हादी अली मुस्तफा इस्राइल और यहूदियों के खिलाफ आतंकी साजिश रचने का जिम्मेदार है।” आईडीएफ ने आगे कहा कि वह हर क्षेत्र में हमास के खिलाफ काम करना जारी रखेगा जहां वह संचालित होता है।

Continue Reading

Trending